ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने कपिल देव को छोड़ा इस मामले में पीछे, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Nathan Lyon: ऑस्ट्रलिया के सबसे सफल स्पिनरों में से एक नाथन लियोन ने चल रही श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलवाई है. इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार रहते हुए और मजबूत स्थिति भी बना ली है. नाथन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम करते हुए श्रीलंका के खिलाडियों की नाम में दम कर दिया था. अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते नाथन ने कपिल देव और रंगना हेराथ के साथ-साथ सर रिचर्ड हेडली को भी पीछे छोड़ दिया है.

ऐसा करने वाले बने दसवें खिलाडी

नाथन लियोन ऑस्ट्रलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन गये है. इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दसवें नंबर पर आ गये है. नाथन (Nathan Lyon) ने इस टेस्ट मैच में 9 विकेट अपने नाम किये और विकेट लेने के मामले में दसवें नंबर पर अपना नाम दर्ज करवाया है. लियोन ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 436 विकेट अपने नाम किये है. अब उनसे आगे ऑस्ट्रलिया क्रिकेट में सिर्फ शेन वार्न है.

Nathan Lyon ने छोड़ा कपिल देव को पीछे

Nathan Lyon

नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने सीरीज के पहले ही टेस्ट में बड़ा मील का पत्थर अपने नाम किया है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडियों की सूची में वो अब 436 विकेट के साथ नंबर 10 पर आ गये है. इस मैच में 9 विकेट अपने नाम करते हुए उन्होने कपिल देव और रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा है. कपिल देव के 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट, रंगना हेराथ 93 टेस्ट में 433 विकेट और रिचर्ड हेडली 86 मैचों में 431 विकेट अपने नाम किये है. लियोन ने 109 टेस्ट मैच खेलकर 436 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

टेस्ट मैच में श्रीलंका पर पड़ी कोरोना की मार

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने कपिल देव को छोड़ा इस मामले में पीछे, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे. पॉजिटिव रिजल्ट आते ही उन्हें साथी खिलाडियों से लग कर आइसोलेशन में रखा गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा था की टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैथ्यूज की तबियत थोडा ख़राब लग रही थी. फिर उनकी जांच किये जाने पर वो कोरोना संक्रमित पाए गये. सीरीज के आखरी मैच के लिए अब टीम में ओशाडा फर्नांडो को शामिल किये गये है.

और पढ़िए:

अपने ये पांच शर्मनाक रिकॉर्ड कभी याद नहीं करना चाहेंगे महेंद्र सिंह धोनी, आप भी होंगे अनजान

“ये मेरे करियर का सबसे खास पल है, टीम की मदद करने पर सारा फोकस” कप्तान बनने के बाद बुमराह ने दिया ये बड़ा बयान

घुटने के दर्द से परेशान धोनी सिर्फ 40 रुपए में करवा रहे अपना इलाज़, वैद्य की जड़ी-बूटी लेने जाते है 70 किलोमीटर दूर

"