Ms Dhoni

इंडियन क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को साल 2019 में अलविदा कह दिया था. इसके बाद से वो सिर्फ आईपीएल में ही क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते है. इसके अलावा खाली समय में वो अपने शहर में ही नज़र आते है. धोनी के फैसले हमेशा ही चौकानें वाले होते है. ऐसे ही उनका एक फैसला आजकल काफी चर्चा में है. हम बता दें की धोनी (MS Dhoni) इस समय अपने घुटनों में दर्द से परेशान है और इसी वजह से वो अपना इलाज़ भी करवा रहे है लेकिन उनका इलाज़ किसी बड़े हॉस्पिटल में नहीं हो रहा है.

70 किलोमीटर दूर वैद्य से करा रहे इलाज़

घुटने के दर्द से परेशान धोनी सिर्फ 40 रुपए में करवा रहे अपना इलाज़, वैद्य की जड़ी-बूटी लेने जाते है 70 किलोमीटर दूर

दरअसल धोनी इस समय अपने घुटने के दर्द का इलाज़ करवा रहे है. आप यह जान कर हैरान रह जायेंगे की वो अपना इलाज़ किसी डॉक्टर या बड़े हॉस्पिटल से नहीं करवाया रहे है. धोनी अपने शहर रांची से 70 किलोमीटर दूर लांपुक के जंगली इलाके में अपना इलाज करवा रहे हैं. उनका इलाज वैद्य वंदन सिंह खेरवार कर रहे हैं. लगभग एक महीने से ज्यादा समय से धोनी (MS Dhoni) वहां जा रहे हैं और सिर्फ 40 रुपये में अपना इलाज करा रहे हैं. वैद्य वंदन सिंह 20 रुपए फीस के तौर पर तथा 20 रुपए दवाई के तौर लेते है.

“धोनी आते है और लाइन में खड़े हो जाते है”

घुटने के दर्द से परेशान धोनी सिर्फ 40 रुपए में करवा रहे अपना इलाज़, वैद्य की जड़ी-बूटी लेने जाते है 70 किलोमीटर दूर

धोनी के वैद्य वंदन सिंह ने बताया की धोनी  (MS Dhoni) हर चार पांच दिन के अंतराल पर उनके पास अपने घुटने दिखाने आते है. उन्होंने बताया की धोनी अपने माता-पिता का इलाज़ भी उनसे करवा चुके है और उनको मिली राहत को देखते हुए धोनी भी अब उनसे अपनी दवाई करवा रहे है. वैद्य बंधन सिंह खेरवार ने बताया कि वह शुरू में न तो धोनी के माता-पिता को पहचानते थे और न ही पहली बार में धोनी को पहचान पाए.

उन्होंने कहा,“जब आस-पास के युवाओं ने उनके साथ फोटो के लिए भीड़ लगायी तब उन्हें इसकी जानकारी हुई. वैद्य के अनुसार, धोनी (MS Dhoni) बिना किसी तामझाम के सामान्य मरीज की तरह आते हैं. उनमें बड़ा आदमी होने का कोई गुरुर नहीं है.” उन्होंने आगे कहा,“अब हर चार दिन पर धोनी के यहां पहुंचने की खबर से उनके फैंस की काफी भीड़ जुटने लगी है. इसलिए अब वह गांव पहुंचकर गाड़ी में ही बैठते हैं, जहां उन्हें दवा की खुराक दी जाती है.”

MS Dhoni खेलेंगे अगला आईपीएल?

Ms Dhoni

इंटरनेशनल क्रिकेट के सन्यास के बाद धोनी के आईपीएल में वो कब तक खेलेंगे ये भी एक बड़ा सवाल है. पिछले साल भी उन्होंने संन्यास से जुड़े सवाल पर अगले साल खेलने की बात कही थी. उसके बाद आईपीएल 2022 के बाद भी उन्हें यह साफ कर दिया है की वो आईपीएल 2023 में टीम का हिस्सा होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी आईपीएल ट्राफी को चार बार अपने नाम कर चुके है. धोनी सभी ICC ट्राफी जीतने वाले भी एकलौते कप्तान है.

और पढ़िए:

ताजा आईसीसी रैंकिंग में बाबर आज़म ने छिना रन मशीन कोहली से उनका ये बड़ा रिकॉर्ड

क्रिकेट जगत के वो पांच खिलाडी जो प्यार में ख़ा चुके है धोखा, लिस्ट में दो भारतीय खिलाडी भी शामिल

हार्दिक पंड्या ने बताया जीत का राज, आखिरी ओवर में क्यों लगाया उन्होंने उमरान मलिक पर दाँव

"