हार्दिक पंड्या ने बताया जीत का राज, आखिरी ओवर में क्यों लगाया उन्होंने उमरान मलिक पर दाँव

Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गयी दो टी20 मैचों की सीरीज में इंडियन टीम ने कल रात मेजबान टीम को हरा कर सीरीज 2-0 अपने नाम कर ली. हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी की शुरुआत जीत के साथ की. मैच में इंडियन टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 225 रन का पहाड़ सा स्कोर बनाया लेकिन आयरलैंड की टीम ने भी जबरदस्त पलटवार करते हुए 221 रन बना लिए और इंडिया को सिर्फ 4 रन के मामूली अंतर से जीत मिली. मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच के बारे में बताते हुए युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मालिक के बारे में भी बात की.

“उसके पास जो रफ़्तार है उसपर रन बनाना मुश्किल”

Hardik Pandya

आयरलैंड की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरुरत थी. ऐसे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने युवा उमरान मलिक के हाथों में गेंद दी. शुरुआती तीन गेंदों में 9 रन आने पर हार्दिक के इस फैसले को गलत कहा गया लेकिन उसके बाद आखरी तीन गेंदों पर जिस तरह से दबाव में उमरान ने जो गेंदबाजी की और मैच में जीत दिलाई उसको लेकर उनकी काफी वाहवाही हो रही है.

ऐसे में सीरीज जीत के बाद भी टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने उनकी तारीफ में बात करते हुए कहा, ”मैं प्रेशर को दूर रखने की कोशिश कर रहा था. मैं सिर्फ वर्तमान में रहना चाहता था और मैंने उमरान को बैक किया. उमरान के पास जो रफ्तार है उसे देखते हुए 18 रन बनाना बेहद ही मुश्किल था. लेकिन उन्होंने काफी अच्छे शॉट खेले और बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्हें इस बात का श्रेय मिलना चाहिए. श्रेय हमारे गेंदबाजों को भी जाता है जिन्होंने मैच अपनी झोली में डाल लिया.”

कप्तानी का अनुभव भी रहा शानदार – Hardik Pandya

Hardik Pandya

पंड्या ने सीरीज जीत पर भी बात करते हुए अपनी पहले कप्तानी अनुभव की बात की. उन्होंने कहा, ”कप्तानी करने का अनुभव बेहतरीन रहा. यहां पर बहुत सारे लोगों ने हमारा समर्थन किया. सभी का शुक्रिया. देश के लिए खेलना हमेशा आपका सपना होता है. टीम की अगुवाई करना और जीत हासिल करने से स्पेशल कुछ नहीं हो सकता.” 

इस से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी संभाली थी. शुरुआत में टीम के इस फैसले को गलत बताया गया लेकिन हार्दिक ने बेहतरीन कप्तानी दिखाते हुए पहले ही सीज़न में टीम को आईपीएल ट्राफी का विजेता बना दिया.

क्या वर्ल्ड कप स्क्वाड में मिलेगी जगह

हार्दिक पंड्या ने बताया जीत का राज, आखिरी ओवर में क्यों लगाया उन्होंने उमरान मलिक पर दाँव

उमरान मलिक के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किये जाने का इन्तजार काफी लोगो को था. उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा था. उमरान ने आईपीएल में कई मौकों पर काबिलेतारीफ तेज़ रफ़्तार से गेंदबाजी की. उन्होने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किये. सनराइर्स हैदराबाद की तरफ सी वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे.

और पढ़िए:

टीम इंडिया के वो पांच खिलाडी को साल 2022 में कर सकते है संन्यास की घोषणा, दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ भी लिस्ट में शामिल

दीपक हूडा ने टी20 इंटरनेशनल में जड़ा अपना पहला शतक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोकी दावेदारी, बनाये ये शानदार रिकार्ड्स

टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूज़ीलैण्ड के साथ सीमित ओवर सीरीज के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

"