भाभीजी घर पर हैं सीरियल के Manmohan Tiwari की बेटी देती है बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मात, देखें तस्वीरें∼
टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय और मशहूर सीरियल ‘भाभीजी घर पर है’ में सभी किरदार एक से बढ़कर एक है। साथ ही दर्शको के बीच एक किरदार काफी मशहूर है। जिसका नाम मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) है। बता दे की मनमोहन तिवारी का असली नाम रोहिताश गौड (Rohitash Gaud) है। लेकिन ज्यादातर लोग उन्हे मनमोहन तिवारी के नाम से पहचानते है। मनमोहन तिवारी के नाम से रोहिताश गौड घर घर में मशहूर हो गए है। फिलहाल, उनकी बेटी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।
मनमोहन तिवारी को काफी पसंद करते हैं लोग
दरअसल, टीवी जगत में रोहिताश गौड को मनमोहन तिवारी के किरदार में खूब पसंद भी करते है। साथ ही रोहिताश गौड की एक्टिंग के लोग बहुत ज्यादा कायल है। गौरतलब हो की मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौड की आयु 56 वर्ष है। लेकिन उम्र के 56 वे वर्ष में भी वो खुदको काफी फिट और बहुत एक्टिव रहते है। इसके अलावा फिलहाल रोहिताश गौड अपनी बेटीयो के कारण खूब चर्चा में है।
रोहिताश गौड की बेटी हैं काफी खुबसूरत
‘भाभीजी घर पर है (Bhabhiji Ghar Par Hai)’ सीरियल से मशहूर हुए रोहिताश गौड को लोग मनमोहन तिवारी के किरदार में बहुत पसंद करते है। बेटियों के कारण चर्चा का विषय बने रोहिताश गौड की दो बेटीयां है। बता दे की रोहिताश गौड की दोनो बेटीयां बहुत ही खूबसुरत दिखती है। रोहिताश गौड की बडी बेटी का नाम गीति गौड और छोटी बेटी का नाम संगीति गौड है। वही रोहिताश गौड की बडी बेटी हद से ज्यादा खूबसुरत है।
रोहिताश गौड की बडी बेटी अपनी खूबसुरती के चलते जमकर चर्चा में बनी रहती है। साथ ही गीति गौड की खूबसुरती के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसुरती फिकी लगती है। गीति गौड किसी मॉडेल से कम नही है। बता दे की रोहिताश गौड और उनकी बेटी गीति गौड दोनो ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है। इसके अलावा वो अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते है।
गीति गौड हैं काफी ज्यादा खुबसूरत
इसके अलावा गीति गौड (Giti Gaud) सोशल मीडिया पर अपनी खूबसुरत और ग्लॅमरेस फोटोज शेयर करती रहती है। सोशल मीडिया पर भी गीति गौड की जमकर फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी फोटोज पर जमकर लाइक और कमेंट्स करते है। साथ ही कमेंट में गीति गौद की खूबसुरती की तारीफ करते नजर आते है। वैसे वो फिल्मी दुनिया से काफी दूर है। लेकिन उनकी तुलना आए दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस संग होती रहती है।
ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों