R Ashwin के मनकंड से डरकर मार्नस लाबुशेन खड़े हुए क्रीज के बाहर, उनको देखकर सभी की निकल पड़ी हंसी, एक ही ओवर में लिए 2 विकेट∼
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही दूसरी टेस्ट मैच काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग साबित हो रही है। यह दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहा है। शुरुआती तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज काफी मजबूत दिखाई दे रहे थे लेकिन डेविड वॉर्नर का विकेट और उसके बाद अश्विन (R Ashwin) के द्वारा लिए गए लगातार दो विकेट ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया है।
अश्विन से डरे लाबुशेन
इस मैच के दौरान एक ऐसा भी पल देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज लाबुशेन भारतीय दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) से डरते दिखाई दे रहे थे। दरअसल रविचंद्रन अश्विन की एक गेंद के दौरान लाबुशेन क्रिज के पीछे जाकर खड़े हो गए। जिसे देखकर सभी की हंसी छूट गई। इस हरकत के ऊपर अलग-अलग प्रकार के मींस भी वायरल होने लगे। ऐसा कहा जाने लगा कि लाबुशेन अश्विन से डर रहे हैं।
एक ही ओवर में अश्विन ने चटकाए 2 बड़े विकेट
लाबुशेन के द्वारा ऐसी हरकत की ही गई थी की अचानक 23वें ओवर में लाबुशेन रविचंद्रन अश्विन की चौथी गेंद का शिकार हो गए। जिससे यह साबित हो गया कि वह सचमुच रविचंद्रन अश्विन से ही डर रहे थे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 25 गेंदों में केवल 18 रन बनाए और 4 चौके लगाए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने उनका इस मैच का सफर खत्म कर दिया।
लाबुशेन की जगह पर फिर बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steve Smith)। मैच का यह 23वा ओवर ही चल रहा था और अश्विन ने जैसेही इस ओवर का पांचवा गेंद डाला वह डॉट बोल रहा। लेकिन इस ओवर के छठे ही गेंद पर अश्विन ने स्टीव स्मिथ को भी चलता कर दिया। स्टीव स्मिथ प्लेट करने की कोशिश कर रहे थे और तभी गेंद बल्ले के एज से लेकर विकेटकीपर के हाथ में चली गई।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया का 91 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गिर गए और कुल मिलाकर 3 विकेट हो गए। स्टीव स्मिथ के विकेट से निश्चित तौर पर अब ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। इसलिए टॉप ऑर्डर के इतने दिग्गज बल्लेबाज आउट होने पर ऑस्ट्रेलिया की बाकी टीम प्रेशर में जरूर खेलेगी और इसी परिसर का फायदा भारतीय गेंदबाज उठाने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: