क्रिकेट छोड़कर पुलिस की वर्दी में क्यों नज़र आ रहे हैं भारत के पूर्व कप्तान MS Dhoni, देखें वायरल तस्वीर का सच∼
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि वो जो भी करते हैं उसके बारे में पूरे इंटरनेट पर खबर फ़ैल जाती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उन्हें संन्यास लिए लगभग ढाई साल का वक़्त हो चुका है पर फैंस में उनका क्रेज घटा नहीं बल्कि बढ़ा ही है। हाल ही में उनकी एक तस्वीर पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गयी है जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे। ऐसे में हर कोई धोनी की ये तस्वीर देखकर अंसमंजस में पड़ गया है। चलिए तो जानते है इस तस्वीर का सच।
लेफ्टिनेंट कर्नल से पुलिस ऑफिसर बने धोनी

महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) के इस नए लुक को देख कर फैंस हैरान और आश्चर्यचकित रह गए। सभी ने धोनी को आर्मी के यूनिफार्म में देखा था पर पुलिस की वर्दी में नहीं। दरअसल जब इस तस्वीर के पीछे की कहानी बाहर आई तब पता चला कि यह धोनी के एक नए विज्ञापन से जुड़ी तस्वीर है। तो आईए इस विज्ञापन के पीछे क्या राज़ हैं।
विज्ञापन के मामले में बड़े-बड़े सितारे इनके आगे फेल

क्रिकेट के अलावा महेंद्र सिंह धोनी विज्ञापनों के मामले में भी काफी आगे हैं। किसी न किसी विज्ञापन की शूटिंग वह हर कुछ दिनों पर करते ही रहते हैं। मार्केट में उनकी डिमांड ही ऐसी है। बड़ी-बड़ी कंपनियां भी यह बात अच्छे से जानती हैं कि अगर उनके प्रॉडक्ट का प्रचार एमएस धोनी ने कर दिया तो भारत के कोने-कोने में लोग उसे खरीदेंगे। ऐसा कहां जा रहा हैं की ये एड वो आईपीएल के लिए कर रहें हैं, लेकिन इसे अभी तक गोपनीय ही रखा गया हैं।
धोनी का है आखिरी आईपीएल सीजन

जल्द ही आईपीएल के अगले सीजन का आगाज़ होगा और महेंद्र सिंह धोनी एक्शन में दिखेंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग धोनी को एक और बार ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं।
हाल ही में जब टीम इंडिया रांची में न्यूजीलैंड के साथ टी20 मैच खेलने गयी थी तब महेंद्र सिंह धोनी टीम से आकर मिले भी थे और सभी खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग विषयों पर उन्होंने बात भी की। बाद में जब मैच शुरू हुआ तो धोनी और उनकी पत्नी साक्षी मैच देखने स्टेडियम भी आए थे।
ये भी पढ़िये : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की वापसी से मची हलचल, कभी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था अपना पहला टेस्ट मैच