&Quot;बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं महान क्रिकेटर था&Quot; पाकिस्तानी बॉलर ने Virat Kohli को लेकर दिया विवादित बयान
"बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं महान क्रिकेटर था" पाकिस्तानी बॉलर ने Virat Kohli को लेकर दिया विवादित बयान

“बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं महान क्रिकेटर था” पाकिस्तानी बॉलर ने Virat Kohli को लेकर दिया विवादित बयान∼

Virat Kohli: जब जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की बात आती है तब तक कोई ना कोई विवाद भी इस मैच से जुड़ जाता है। हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान इन दोनों देशों के बीच होने वाली क्रिकेट मैच को लेकर सभी फैंस काफी ज्यादा उत्सुक भी रहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इन दोनों टीम के खिलाड़ी भी एक दूसरे के ऊपर तंज कसने से बाज नहीं आते।

2015 वनडे विश्वकप से पहले हुआ था विवाद

&Quot;बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं महान क्रिकेटर था&Quot; पाकिस्तानी बॉलर ने Virat Kohli को लेकर दिया विवादित बयान
“बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं महान क्रिकेटर था” पाकिस्तानी बॉलर ने Virat Kohli को लेकर दिया विवादित बयान

ऐसा ही कुछ नजारा साल 2015 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिला था जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान (Sohail Khan) ने भारतीय टीम के 5 दिग्गज खिलाड़ियों का विकेट लेकर खुद को बहुत ही करामती दिखाने की कोशिश की थी। क्योंकि सोहेल खान ने उस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहने इन पांचों दिग्गजों का विकेट लिया था।

सोहेल और कोहली के बीच हो गया था विवाद

&Quot;बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं महान क्रिकेटर था&Quot; पाकिस्तानी बॉलर ने Virat Kohli को लेकर दिया विवादित बयान
“बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं महान क्रिकेटर था” पाकिस्तानी बॉलर ने Virat Kohli को लेकर दिया विवादित बयान

इसी मैच के दौरान विराट कोहली और सोहेल खान के बीच बहस हो गई थी। इस बात का खुलासा अब 8 साल बीत जाने के बाद सोहेल खान ने एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने विराट कोहली को मुंहतोड़ जवाब दिया था और विराट कोहली चुप रहे थे। लेकिन वीडियो देखने पर लगता है कि विराट कोहली ने भी सोहेल को मुंहतोड़ जवाब दिया था। यूट्यूब चैनल पर हो रहे इस इंटरव्यू के दौरान सोहेल खान ने खुलासा करते हुए कहा कि

“विराट मेरे पास आकर कहने लगा कि क्रिकेट में अभी आए हो और इतनी बातें कर रहे हैं। ऐसा सुनते ही मैंने जवाब में कहा कि बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं पाकिस्तान का टेस्ट क्रिकेटर था। मैंने 2006 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेला था, लेकिन मैं बाद में चोटिल हुआ था।”

धोनी ने कोहली को आकर समझाया

&Quot;बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं महान क्रिकेटर था&Quot; पाकिस्तानी बॉलर ने Virat Kohli को लेकर दिया विवादित बयान
“बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं महान क्रिकेटर था” पाकिस्तानी बॉलर ने Virat Kohli को लेकर दिया विवादित बयान

सोहेल खान ने अपने वीडियो में आगे बताया कि,

“इसके बाद मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) मेरे पास आए और उन्होंने मुझे समझाया। और दूसरी तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) ने समझाया। इसके बाद कोहली जाकर चुपचाप अपनी जगह खड़ा हो गया। मैं उसका सम्मान इसलिए करता हूं कि वह एक बहुत अच्छा बैट्समैन है। लेकिन अगर बतौर गेंदबाज बात करें तो मैं रोहित शर्मा को मुश्किल बल्लेबाज मानता हूं।”

मैच में हार गया था पाकिस्तान

&Quot;बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं महान क्रिकेटर था&Quot; पाकिस्तानी बॉलर ने Virat Kohli को लेकर दिया विवादित बयान
“बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं महान क्रिकेटर था” पाकिस्तानी बॉलर ने Virat Kohli को लेकर दिया विवादित बयान

बता दे कि उस मैच में भारत ने 7 विकेट गंवाकर कुल 300 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम केवल 224 रन ही बना पाई थी। इस तरह से पाकिस्तान इस मैच को 76 रनों से हार गया था। निश्चित तौर पर यह बहुत ही यादगार मैच साबित हुआ था। वैसे इस मैच में सोहेल खान ने 5 विकेट लिए थे, लेकिन विराट कोहली ने कमाल का शतक लगाया था।

 

ये भी पढ़िये :  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की वापसी से मची हलचल, कभी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था अपना पहला टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलियाई टीम में दिखा भारतीय खिलाड़ियों का खौफ, सीरीज जीतने के लिए इस कश्मीरी खिलाड़ी से लगाई मदद की गुहार

"