Pawan Singh Birthday : भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema)के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh Birthday) आज लंदन में अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 5 जनवरी 1986 में हुआ था. इस मौके पर भोजपुरी के तमाम कलाकारों और फैंस ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. आइए इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें जिसे लेकर वह सुर्खियों में बने रहते हैं.
बतौर सिंगर की थी करियर की शुरुआत
पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक सिंगर के रूप में जाना जाता है. ओढ़निया वाली उनकी पहली एलबम थी. वहीं, लॉलीपॉप लागेलू एलबम ने उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाई. लगातार हिट पर हिट एलबम के बाद पवन ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. यहां भी उन्होंने अपना जलवा बरकरार रखा और भोजपुरी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) अपने गानों और फिल्मों के अलावा विवादों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं.
पत्नी के हत्या का लगा है आरोप
बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) ने दो शादियां की हैं. उन्होंने 2014 में नीलम के साथ पहली शादी की थी. शादी के महज 6 महीने बाद ही नीलम ने मुंबई में आत्महत्या कर ली थी. बता दें की उस समय उनपर नीलम के हत्या का आरोप लगा था. वहीं, इसके बाद उनका भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के अफेयर की चर्चाए चली. बाद में इन दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया. जो आजतक जारी है. फिलहाल पवन ने ज्योती सिंह (Jyoti Singh) से दूसरी शादी कर ली है.
विवादों से रहा है गहरा नाता
पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जीतने बड़े सुपर स्टार है. उससे कही ज्यादा विवादों से उनका गहरा नाता रहा है. हालही में उनका और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें दोनों स्टार खुद को भोजपुरी का सबसे बड़ा स्टार बताते हुए एक-दूसरे के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था. हालांकि वीडियो के वायरल होने के कुछ दिनों बाद ही दोनों ने अपने दर्शकों से इसके लिए माफी भी मांगी और बताया की उनके बीच कोई विवाद नहीं हैं.