क्रिकेट इतिहास में वर्तमान समय में भी कोई भी रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं है. पहले दोहरा शतक टेस्ट मैचों में देखने को मिलता था अब वनडे में भी 264 रन का बड़ा निजी स्कोर बनाया जा चुका है. ऐसे तेज़ बल्लेबाज़ी वाले दौर में खिलाडी ज्यादा रन बनाने में सक्षम है. टेस्ट मैचों में भी अब लम्बी पारियाँ देखने को आसानी से मिल जाती है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर वेस्ट इंडीज के महान खिलाडी ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम है.
साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए विंडीज़ के पूर्वकप्तान ब्रायन चार्ल्स लारा (Brian Lara) के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400 रन बनाने का विशाल वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने 582 गेंदों का सामना करते हुए 400 रन अपने नाम दर्ज किये थे. उन्होंने इस चमत्कारी पारी में 43 चौके और 4 छक्के लगाये थे. लारा के रिकॉर्ड को बने हुए 18 साल का समय हो चूका है और आज तक न तो कोई उनका रिकॉर्ड तोड़ पाया है.
पर क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए है. Brian Lara के 375 के रिकॉर्ड में मैथ्यू हेडेन ने तोडा था और लारा ने फिर उनका रिकॉर्ड तोडा. आज हम यहाँ पर ऐसे ही 5 खिलाडियों की बात करने वाले है जो आने वाले समय में ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है या तोड़ सकते है. तो चलिए लिस्ट पर एक नज़र डालते है:
1. जो रूट(इंग्लैंड)
इस सूची में सबसे पहला नाम आता है इंग्लैंड की टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट का. रूट क्रिकेट के मौजूदा दौर में फेब -4 का हिस्सा है और इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. जो रूट इंग्लैंड की टीम के महत्वपूर्ण खिलाडी है जो मुश्किल दौर में टीम को हार से बाहर निकालने में अहम् योगदान देते है.
31 वर्षीय जो रूट ने इंग्लैंड की टीम के लिए अभी तक 117 टेस्ट मैच खेले है. इन मैचों की 216 पारियों में उन्होंने 9889 रन 49.19 के अच्छे औसत से बनाये है. रूट का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 254 है. वो अपने टेस्ट करियर में 5 दोहरे शतक लगा चुके है. आने वाले समय में जो रूट ब्रायन लारा (Brian Lara) का रिकॉर्ड तोड़ दे तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी.
2. रोहित शर्मा (इंडिया)
कुछ समय पहले की बात करे तो रोहित शर्मा का इस लिस्ट में जगह बनाना मुश्किल था क्योकि टेस्ट क्रिकेट में वो ख़ास प्रदर्शन नही कर रहे थे लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होने टीम में अच्छा योगदान दिया और अब वो इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान भी है. रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में भी ओपनिंग करवाना एक काफी अच्छा फैसला साबित हुआ.
रोहित शर्मा ने इंडिया के लिए अभी तक 45 टेस्ट मैच खेले है. 45 मैचों की 77 पारियों में उन्होंने 3137 रन बनाये है. जिसमें उनका एवरेज 46 से ज्यादा का रहा है. उन्होंने एक दोहरा शतक भी जमाया है. इसके अलावा वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक नाबाद तिहरा शतक भी जमा चुके है. दिग्गज खिलाडी वीरेंदर सहवाग के अनुसार भी रोहित लारा (Brian Lara) के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के दावेदारों में से एक है.
3. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
इस लिस्ट में अगला नाम भी एक सलामी बल्लेबाज़ का है. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ब्रायन लारा (Brian Lara) का रिकॉर्ड तोड़ने के प्रमुख दावेदार भी सकते है. लारा के 400 रन बनाने के लिए क्रीज़ पर टिके रहने जरुरी है और वार्नर ऐसा करने में सक्षम है. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने अपनी टेस्ट कैरियर में तिहरा शतक लगाया हुआ है उनका हाई स्कोर नाबाद 335 रन है जो ब्रैडमैन के बेस्ट से भी ज्यादा है.
वार्नर ने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 418 गेंदो में 335 रन बनाये थे. इस पारी में उन्होंने 39 चौके और 1 छक्का भी लगाया था. वार्नर ने यह पारी काफी तेज़ी से कम समय में खेली थी. वो इस से ज्यादा रन भी बना सकते थे लेकिन मैच में हुई बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को पारी की घोषणा करनी पड़ी.
4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
इस लिस्ट में अगला नाम है ऑस्ट्रलिया के ही नंबर तीन पर शानदार बल्लेबाजी करने वाले स्टीव स्मिथ का. स्मिथ ऑस्ट्रलिया के सबसे शानदार टेस्ट बल्लेबाज़ कहे जाते है. कुछ समय पहले एक विवाद के चलते उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से थोडा दूरी बना ली थी लेकिन जब वापसी की उसके बाद से उन्होंने मुड कर नही देखा है.
स्मिथ के टेस्ट करियर की बात करे तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आज तक 85 टेस्ट मैच खेले है. इन मैचों की 151 पारियों में उन्होंने 8010 रन बनाये है. ख़ास बात यह है की उन्होंने यह रन 59.77 की औसत से बनाये है वो काफी बेहतरीन कहा जा सकता है. स्टीव स्मिथ को आउट करना दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं माना जाता है.
5. चेतेश्वर पुजारा (भारत)
इस लिस्ट में अगला नाम आता है भारतीय टीम की दीवार चेतेश्वर पुजारा का. चेतेश्वर पुजारा इंडियन टीम के वो खिलाडी है जो काफी मौकों पर टीम के लिए क्रीज़ पर खड़े रहकर रहकर जीत दिलवाने में सफल रहे है. पुजारा भी लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक प्रमुख उमीदवार है. वो इंडिया के लिए लम्बी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है.
पुजारा के टेस्ट करियर की बात करे तो उन्होंने इंडिया के लिए अभी तक 95 टेस्ट खेले है. इतने मैचों में 162 पारियां खेली है जिसमें उन्होंने 6713 रन 43.87 एवरेज से बनाये है. पुजारा इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले खिलाडियों में से एक है. इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में वो तीन दोहरे शतक लगा चुके है जबकि फिस्ट क्लास क्रिकेट में वो तिहरा शतक भी लगा चुके है. हाल ही में काउंटी क्रिकेट में भी उन्होंने दोहरा शतक लगाकर टीम को हार से बचाया.
6. केन विल्लियमसन (न्यूज़ीलैण्ड)
इस लिस्ट में केन विल्लियमसन का नाम आपको थोडा हैरान कर सकता है. केन विल्लियमसन को एक क्लासिक टेस्ट मैच बैट्समैन के तौर पर देखा जाता है. वो सेंशन दर सेंशन अपनी को मजबूत करते है और स्कोर बोर्ड को चलाते रहते है. विल्लियमसन के पास लम्बी परियाँ खेलने का अनुभव भी है. उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 4 दोहरे शतक भी लगाये है.
उनके टेस्ट करियर की बात करे वो केन ने न्यूज़ीलैण्ड के लिए अभी तक 86 मैचों में 150 पारियों में बल्लेबाज़ी की है. डेढ़ सौ पारियों में उन्होंने 7272 रन बनाये है जिसमें उनका एवरेज 53.47 का रहा है. साथ ही उनका सर्वाधिक स्कोर 251 का रहा है. इसके अलावा केन 24 शतक और 33 अर्धशतक भी लगा चुके है. उम्दा बल्लेबाजी करते हुए केन विल्लियमसन लारा (Brian Lara) के 400 रन के रिकॉर्ड के लिए खतरा साबित हो सकते है.
और पढ़िए:
टीम इंडिया के लिए अपने करियर में एक भी शतक ना लगा पाने वाले ये तीन दिग्गज खिलाडी
वर्ल्ड क्रिकेट के पांच ऐसे दिग्गज खिलाडी जो कभी आईपीएल में मैच खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे