आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इस समय सभी टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रही है. गुजरात ने लखनऊ को बीती रात के मुकाबले में हरा कर अपना प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है. अब लखनऊ, राजस्थान, बैंगलोर की टीमें भी अपने बचे मैचों में से एक मैच जीत कर प्लेऑफ में जगह बना सकती है. लेकिन पंजाब की राह इतनी आसान नहीं है. इस सीज़न में पंजाब की टीम अभी तक 11 मैच में 5 जीत और 6 हार के साथ टेबल में आठवें स्थान पर है. टीम के इस ख़राब प्रदर्शन में खिलाडियों ही गलती है जिनको मेगा औक्टियो में भारी रकम के साथ टीम के साथ जोड़ा गया लेकिन टीम के लिए प्रदर्शन में वो सबसे पीछे खड़े नज़र आते है. तो आज हम बात करेंगे IPL 2022 में पंजाब की टीम के कुछ ऐसे ही प्लेयर्स की जो टीम की नाकामी की सबसे बड़ी वजह है.
IPL 2022 में पंजाब के लिए नाकामी साबित हुए ये खिलाडी
1. शाहरुख खान
घरेलू क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाज़ी करने वाले शाहरुख़ खान को पंजाब किंग्स ने इस साल मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ की भारी भरकम कीमत में खरीदा था. युवा बल्ल्लेबाज़ से उम्मीद थी की टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. शाहरुख़ खान ने अभी तक खेले गये IPL 2022 के 7 मैचों में सिर्फ 98 रन बनाये है जिसमें से एक बार भी उनके बल्ले से कोई मैच जिताऊ पारी नहीं निकली है. इस खराब प्रदर्शन को देख कर ऐसा ही लगता है की रणजी का यह शानदार खिलाडी आईपीएल में दबाव नहीं झेल पाया और टीम के लिए के गलत खरीदारी साबित साबित हो रही है.
2. ओडीन स्मिथ
पंजाब की टीम का मिडिल आर्डर इस साल थोडा कमजोर नज़र आया है. टीम ने ओडीन स्मिथ को एक आल राउंडर के तौर पर टीम के शमिल किया था. उनके 6 करोड़ की बड़ी रकम के साथ IPL 2022 मेगा ऑक्शन में खरीदा था लेकिन वो इस सीज़न में पूरी तरह फ्लॉप नज़र आये है. स्मिथ इस सीज़न में टीम के लिए सिर्फ 6 मैच खेल पाए है जिनमें उन्होंने सिर्फ 51 रन बनाये है और 6 विकेट अपने नाम किये है. गेंदबाजी में विकेट लेने के बावजूद 11 से ज्यादा की इकॉनमी विरोधी टीम के लिए गिफ्ट की तरह है.
3. अर्शदीप सिंह
मेगा ऑक्शन से पहले अर्शदीप सिंह को रिटेन करके पंजाब इ एक काफी हैरानी वाला फैसला लिया. उनको उम्मीद थी की यह युवा गेंदबाज़ अपने प्राइस टैग और रिटेन के फैसले को सही साबित करेगा लेकिन हुआ इसका उल्टा. अर्शदीप 11 मैच में सिर्फ 6 विकेट ही अपने नाम कर पाए है जिसमें उनका इकॉनमी भी लगभग 8 के आस-पास का रहा है. Punjab Kings ने उन्हें अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए कई मौके दिये लेकिन वह हर बार फ्लॉप रहे. इनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि अर्शदीप को लेकर Punjab Kings ने एक बड़ी गलती कर दी है.
4. जोनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो वैसे तो बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं लेकिन आईपीएल के इस सीजन में इन्होंने Punjab Kings को काफी निराश किया है. मेगा ऑक्शन में Punjab Kings ने इन्हें 6.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था जो कि फ्रेंचाइजी के लिए अब घाटे का सौदा साबित हो रहा है. बेयरस्टो इस सीजन में 8 मैच खेलकर 17.00 की औसत से 136 रन ही बनाने में सफल रहे हैं. इनके बल्ले से अबतक एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है.
5. जितेश शर्मा
पंजाब किंग्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाये हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में Punjab Kings ने इन्हें 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था लेकिन इनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फ्रेंचाइचियों ने इन्हें खरीदकर बड़ी गलती कर दी है. जितेश अबतक इस सीजन में 9 मुकाबलों में 32.40 की औसत से 162 रन ही बना पाये हैं. इस दौरान इनके बल्ले से एक भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है.
और पढ़िए:
सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये रहे टॉप 5 बल्लेबाज़, नंबर 1 है ले चूका है संन्यास
आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा लगातार मैच हारने वाली टीम्स, मुंबई इंडियन्स भी है इस लिस्ट में शामिल
IPL Stats: आईपीएल इतिहास में 1000 रन और 100 विकेट का डबल बनाने वाले टॉप आलराउंडर्स