“मैंने कभी सोचा नहीं था” ODI में नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद सिराज ने दिया बड़ा बयान, Ravichandran Ashwin ने दिया मज़ेदार रिएक्शन ∼
Ravichandran Ashwin: भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार जीत हासिल की है। इस जीत में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का काफी अहम रोल रहा है। इतना ही नहीं बल्कि साल के शुरुआत में ही श्रीलंका के खिलाफ भारत ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इन सब के बदौलत ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक बहुत बड़ा सम्मान इस साल प्राप्त हुआ है। वहीं, इसी को लेकर टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सिराज से बड़ा सवाल पूछा है।
Ravichandran Ashwin ने सिराज से पूछा सवाल

दरअसल, मोहम्मद सिराज को वनडे फॉर्मेट में दुनिया का नंबर वन गेंदबाज चुना गया है। जिसके चलते हर तरफ मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के ही चर्चे हैं। इसी की बदौलत उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा बनाया गया है और उन्हें उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में भी वह अपना यह रुतबा कायम रखेंगे।
इसी बीच मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से सवाल पूछा कि दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बनकर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। इस पर जवाब देते हुए मोहम्मद सिराज ने कहा कि
“मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं ऐसा कर पाऊंगा। मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तैयार हैं मोहम्मद सिराज

बता दें कि 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है जिसमें मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिलेगा। इस सीरीज में अपनी गेंदबाजी का जलवा बरकरार रखने के लिए मोहम्मद सिराज नेट प्रैक्टिस में अपनी पूरी जान झोकते दिखाई दे रहे हैं और भरपूर पसीना बहा रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज अपनी जी जान से मेहनत कर रहे हैं।
मोहम्मद सिराज का अब तक का योगदान

गौरतलब है कि भारतीय टीम के रेगुलर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण बाहर चल रहे हैं जिसकी वजह से मोहम्मद सिराज को ही मौका दिया जा रहा है। मोहम्मद सिराज ने अब तक भारत के लिए कुल 15 टेस्ट मैच में 46 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 21 वनडे मैच में उन्होंने 38 विकेट लिए हैं और साथ ही साथ 8 टी20 इंटरनेशनल मैच में 11 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों