Rishabh Pant: इंडियन क्रिकेट टीम अभी साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अपने घर में ही पांच मैचों की सीरीज खेल रही है. 5 टी20 मैच की सीरीज में दोनों ही टीम दो दो मैच जीत कर आखिरी मैच मने जीत के इरादे से उतरने वाली है. सीरीज में शुरुआती दो मैचों में हार के बाद से ऋषभ पन्त को आलोचना झेलनी पड़ी थी और इसी क्रम में पाकिस्तानी दिग्गज स्पिनर डेनिश कनेरिया ने पन्त के ऊपर ऐसा ऐसा बयान दिया है जो उनके फैंस को रत्ती भर भी पसंद नहीं आने वाला है. कनेरिया ने सीधे तौर पर ऋषभ पन्त की फिटनेस पर निशाना साधा है.
दानिश कनेरिया ने पन्त की कीपिंग पर कही ये बड़ी बात
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सके है. उनके बल्ले से चार मैचों में सिर्फ 57 रन ही निकले है. बल्ले से फ्लॉप साबित हुए पन्त पर अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी (Danish Kaneria) ने फिटनेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा,
‘मैंने नोटिस किया है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विकेटकीपिंग करते समय पूरी तरह से बैठ नहीं पाते हैं. और हां जब कोई तेज गेंदबाद बॉलिंग करता है तो वह खड़े रहते हैं. पंत अपने पैर की उंगलियों के बल पर खड़े नहीं रहते.’
मुझे Rishabh Pant मोटा लगता है – कनेरिया
पन्त इंडियन टीम में धोनी के बाद विकेटकीपर के तौर पर एक अच्छे खिलाडी साबित हुए है. उनकी बल्लेबाज़ी के लावा उनकी कीपिंग की तुलना भी धोनी से की जाती है जिस वजह से वो हमेशा ही आलोचकों के निशाने पर रहते है. ऐसे में डेनिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर उनको मोटा बोला है. कनेरिया ने कहा,
‘मुझे लगता है कि पंत (Rishabh Pant)ओवरवेट हैं. जिसकी वजह से वह ऊपर से नीचे की ओर समय पर नहीं आ पाते. यह उनकी फिटनेस को लेकर चिंता का विषय हो सकता है. क्या वह 100 फीसद फिट है?’
पन्त के विकल्प पर विचार करे
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा बाकी विकल्प को आजमाना चाहिए. उन्होंने कहा,
“भारतीय टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रिद्धिमान साहा के बारे में सोचना चाहिए. इसके अलावा मैनेजमेंट दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) और केएस भरत (KS Bharat) के बारे में भी सोच सकती है.”
और पढ़िए:
मोहम्मद रिजवान ने टी20 ब्लास्ट में की तूफानी बल्लेबाजी, 12 गेंदों में बनाये 50
करियर के पहले ही अर्धशतक के साथ दिनेश कार्तिक ने तोडा धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड
ऋषभ पन्त के फ्लॉप प्रदर्शन पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले “ऐसे आउट होना अच्छे संकेत नहीं है”