Roshan Mahanama ने श्रीलंका के लोगों को खुद परोसी चाय
Roshan Mahanama ने श्रीलंका के लोगों को खुद परोसी चाय

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच जहां सभी लोग होपलेस और परेशान नजर आ रहे है, तो वहीं इस बीच पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा (Roshan Mahanama) का अपने देश के प्रति प्यार जगजाहिर हुआ है। बता दें सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जहां अपने देशवासियों से कठिन समय में एक दूसरे की देखभाल करने का आग्रह किया है और साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप पर लंबी कतारों में खड़े लोगों में जरूरत का सामान बांटकर उनकी मदद करते नजर आ रहे है जिसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

Roshan Mahanama ने श्रीलंका के लोगों को खुद परोसी चाय

Roshan Mahanama ने श्रीलंका के लोगों को खुद परोसी चाय
Roshan Mahanama ने श्रीलंका के लोगों को खुद परोसी चाय

दरअसल श्रीलंका में जहां देशवासियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। जहां इन सभी परेशानियों के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया को अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ा था। लेकिन, यहां से अपने देश के लिए खेलने वाले कुछ क्रिकेटर्स लगातार समाज सेवा करने में लगे हैं। हाल ही में इस कठिन समय में एक दूसरे की देखभाल करने का आग्रह करते हुए पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा (Roshan Mahanama) ने पेट्रोल पंप पर लंबी कतारों  में खड़े लोगों में जरूरत का सामान बांटकर उनकी मदद की।

बता दें आर्थिक संकट के कारण भोजन, दवा, रसोई गैस और अन्य ईंधन, टॉयलेट पेपर और यहां तक कि माचिस जैसी आवश्यक चीजों की भारी कमी हो गई है। लोग ईंधन और रसोई गैस खरीदने के लिए दुकानों के बाहर घंटों लाइन में लगने को मजबूर हैं। लेकिन साल 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे महानामा (Roshan Mahanama) ने इन लोगों के लिए अपने हाथों से चाय परोसते हुए नजर आ रहे है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Roshan Mahanama ने लोगों की मदद करनी की दी सलाह

Roshan Mahanama ने लोगों की मदद करनी की दी सलाह
Roshan Mahanama ने लोगों की मदद करनी की दी सलाह

इसके साथ ही रोशन महानामा ने कहा, “हमने वार्ड प्लेस और विजेरामा मावथा के आसपास पेट्रोल की कतारों में लोगों के लिए भोजन परोसने का काम किया। कतारें दिन पर दिन लंबी होती जा रही हैं और कतारों में रहने वाले लोगों की स्वस्थ्य रहना भी चुनौती का काम हो गया है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कृपया, ईंधन की कतारों में एक-दूसरे की देखभाल करें। हर संभव एक-दूसरे की मदद करें, तो कृपया अपने निकटतम व्यक्ति तक पहुंचें और समर्थन करें।”

"