Ruturaj Gaikwad Scolded Shivam Dubey In Live Match, Video Went Viral

Rituraj Gaikawad : टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबलें को जीतकर टीम इंडिया ने इस सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे है,जबकि टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी रितुराज गायकवाड़ के हाथों में है। ऐसे में रितुराज गायकवाड़ के अंदर उपकप्तानी पाने और दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ने का घमंड बीच मैदान पर सामने आया। जब वह महेंद्र सिंह होनी के फेवरेट खिलाड़ी को बीच मैदान पर जलील करते दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते है ऋतुराज गायकवाड़ ने किस खिलाड़ी को सरेआम जलील किया?

ऋतुराज गायकवाड़ ने इस खिलाड़ी को किया जलील

Rituraj Gaikwad Insulted Dhoni'S Favorite Player In The Middle Of The Match After Scoring A Half-Century
Rituraj Gaikwad Insulted Dhoni’S Favorite Player In The Middle Of The Match After Scoring A Half-Century

आयरलैंड सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बल्लेबाजी करते हुए 58 रनों की शानदार पारी खेली,उनके साथ-साथ संजू सैमसन,रिंकू सिंह ने भी अच्छा योगदान दिया। जिसके बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबलें में 185 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उसके बाद जब टीम इंडिया गेंदबाजी करने के लिए आई।उस बीच पारी के तीसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकन टकर पूल शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बैट पर सही से नही आई और गेंद हवा में चली गई।

लोरकन टकर के कैच को पकड़ने के लिए रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और शिवम दुबे (Shivam Dube) दोनों एक साथ दौड़े,जिसके बाद दोनों में टक्कर होते-होते बची। रितुराज गायकवाड़ ने इस कैच को जैसे-तैसे पकड़ लिया लेकिन उसके बाद वह बीच मैदान पर सबके सामने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले अपने साथी सीनियर खिलाड़ी शिवम दुबे को डांटने और जलील करने लगे। रितुराज गायकवाड़ ने कैच लेने के बाद सीनियर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को डांटा,जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।

https://twitter.com/i/status/1693294957044343042

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में भारत के चहेते का नाम भी शामिल 

टीम इंडिया ने मैच के साथ सीरीज पर भी किया कब्जा

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबलें को जीतने के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। वर्षाबाधित पहले टी20 मुकाबलें में टीम इंडिया ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस के नियम अनुसार 2 रन से हराया था,जबकि दूसरे मुकाबलें को 33 रन से हराकर इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है। टीम इंडिया बचे हुए एक मुकाबलें को जीतकर घर वापस जाना चाहेगी। इस सीरीज से टीम इंडिया के दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार वापसी की है। अब देखना यह अहम होगा की उन्हे होने वाले एशिया कप के स्कवाड में जगह मिलेगी या नही।

यह भी पढ़े,,VIDEO: ”मैं हूं ना…” इंग्लिश में इंटरव्यू देने से घबरा रहे थे रिंकू सिंह, तो बुमराह ने किया ऐसा काम कि हर कोई ठोक रहा सलाम

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...