Salman Khan के साथ डेब्यू करने वाली भूमिका चावला है बॉलीवुड से हुई गुमनाम, पहली ही फ़िल्म से लोगों के दिलो में बनाई थी खास जगह∼
सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली Bhumika Chawla है बॉलीवुड से हुई गुमनाम, पहली ही फ़िल्म से लोगों के दिलो में बनाई थी खास जगह∼

सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली Bhumika Chawla है बॉलीवुड से हुई गुमनाम, पहली ही फ़िल्म से लोगों के दिलो में बनाई थी खास जगह∼

Bollywood: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस जिसने अपनी पहली ही फ़िल्म से दर्शकों के दिलों को अपने काबू में कर लिया था। हम मासूम अदाओं वाली खूबसुरत एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) की बात कर रहे है। बता दे कि भूमिका चावला ने बॉलीवुड में अपनी पहली ही फ़िल्म से खूब सुर्खिया बटोरी थी। भूमिका चावला ने अपनी पहली फ़िल्म से ही जमकर लोकप्रियता हासिल की थी। वैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 

बॉलीवुड से पहले तेलुगू फिल्मों में किया काम

Salman Khan के साथ डेब्यु करने वाली भूमिका चावला है बॉलीवुड से गुमनाम, पहली ही फ़िल्म से लोगो के दिलो के बना ली थी जगह∼
Salman Khan के साथ डेब्यु करने वाली भूमिका चावला है बॉलीवुड से गुमनाम, पहली ही फ़िल्म से लोगो के दिलो के बना ली थी जगह∼

मॉडलिंग के अलावा भूमिका चावला (Bhumika Chawla) टीवी सीरियल हिप हिप हुर्रे में नजर आ चुकी है। इसके अलावा फिल्मो में आने से पहले भूमिका चावला कई ब्रांड के लिए विज्ञापन भी कर चुकी है। बाद में वर्ष 2000 में उन्होंने साउथ की तेलुगु फिल्म युवाकुडू से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले भूमिका चावला साउथ की फिल्मों में अपना नाम कर चुकी थी।

सलमान खान के साथ तेरे नाम फिल्म से रखा कदम

Salman Khan के साथ डेब्यु करने वाली भूमिका चावला है बॉलीवुड से गुमनाम, पहली ही फ़िल्म से लोगो के दिलो के बना ली थी जगह∼
Salman Khan के साथ डेब्यु करने वाली भूमिका चावला है बॉलीवुड से गुमनाम, पहली ही फ़िल्म से लोगो के दिलो के बना ली थी जगह∼

आपको बता दे कि भूमिका चावला ने वर्ष 2003 में सुपरस्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘तेरे नाम’ फ़िल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यु किया था। सलमान खान और भूमिका चावला की जोड़ी को इस फिल्म में खूब पसंद किया गया था। इस फ़िल्म में भूमिका चावला निर्जला के किरदार में नजर आई थी। भूमिका चावला की ये डेब्यु फिल्म उस वर्ष की बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। वही इस फ़िल्म के साथ वो रातो रात स्टार बन गई थी।

भूमिका चावला को बॉलीवुड से और भी बहुत सी फिल्मो के ऑफर आने लगे थे। लेकिन गौरतलब है कि सलमान खान के साथ डेब्यु करने पर जल्दी से मशहूर हुई भूमिका चावला ज्यादा लंबे समय तक फिल्मी दुनिया का हिस्सा नही रही। भूमिका चावला ने बॉलीवुड के बाद फिर से साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री का रुख किया था। और फिर वो अचानक से फिल्मी दुनिया से गायब सी हो गई थी। भूमिका चावला की अन्य फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नही कर सकी।

बतौर अभिनेत्री हुई भूमिका फिल्मों में हुई फ्लॉप

सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली Bhumika Chawla है बॉलीवुड से हुई गुमनाम, पहली ही फ़िल्म से लोगों के दिलो में बनाई थी खास जगह∼
सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली Bhumika Chawla है बॉलीवुड से हुई गुमनाम, पहली ही फ़िल्म से लोगों के दिलो में बनाई थी खास जगह∼

भूमिका चावला रन, सिलसिले, दिल जो भी कहे जैसी फिल्मो में भी नजर आ चुकी है। लेकिन इन फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नही की है। लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दुर रही भूमिका चावला वर्ष 2016 में ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में एक सहायक किरदार निभाते हुए दिखाई दी थी। इसके अलावा भूमिका चावला की निजी जिंदगी की बात करे तो एक्ट्रेस ने वर्ष 2007 में अपने योगा टीचर भरत ठाकुर संग शादी रचाई थी। वही वर्ष 2014 में भूमिका चावला ने बेटे को जन्म को दिया था।

 

ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो