VIDEO: पहले DRS ने डेविड वॉर्नर को दिया जीवनदान, तो Mohammed Shami ने इस तरह लिया बदला, वीडियो हुआ वायरल ∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में है। चार मैच की इस सीरीज का सबसे पहला मैच भारत ने एक पारी और 132 रन से अपने नाम किया था। अब भारत प्रयास दूसरा मैच भी जीतकर इस सीरीज में अजेय बढ़त प्राप्त करने का होगा। इसी क्रम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कंगारुओं के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को सस्ते में चलता कर दिया है।
शमी ने वॉर्नर को अपने जाल में फँसाया
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी के तौर पर क्रीज पर है। इस मैच की पहली ही बॉल पर बाय के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुफ्त के चार रन मिल गए थे। जिसके बाद ख्वाजा और वॉर्नर आराम से पारी को आगे बढ़ाने लगे। लेकिन, भारतीय तेज गेंदबाज सिराज और शमी ने भी उनको ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।
टीम इंडिया के पेस बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कंगारू टीम के धाकड़ ओपनर को सस्ते में ही निपटा दिया है। उन्होंने डेविड वॉर्नर को अपने जाल में ऐसा फँसाया की वो समझ ही नहीं पाए की उनके साथ क्या हो गया। शमी ने इस सलामी बल्लेबाज को 15 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच करवाया। डेविड वॉर्नर ने 44 गेंद की पारी में तीन शानदार चौके भी लगाए। अब उम्सान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए थे।
Edged & taken! ☝️
Breakthrough for #TeamIndia, courtesy @MdShami11 👏
Watch 🔽 #INDvAUS pic.twitter.com/Qihb7Rfsrx
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
50 रनों की थी ओपनिंग साझेदारी
आपको बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छी शुरुआत की है। शुरू के 10 ओवर में कंगारू टीम ने बिना किसी विकेट को गंवाए 26 रन बना लिए थे। वार्नर और ख्वाजा की सलामी जोड़ी सीरीज के दूसरे मैच में संभलकर बल्लेबाजी करती दिखाई दे रही है और अपनी टीम को एक बेहतर शुरुआत भी देने की कोशिश कर रही हैं। सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लड़ने का एक खास जज्बा भी दिखाया है। ऐसे में यह मैच आखिर में जाते-जाते रोमांचक हो सकता है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और उस्मान ख्वाजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी है। इस सीरीज में पहली बार कंगारू टीम की सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी की है। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद अच्छे संकेत हैं। पहले विकेट के पतन के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश पहले दिन भारत के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की रहेगी।
इसे भी पढ़ें:-