Video: 6,6,6,6,6 वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने Yusuf Pathan की जमकर धुनाई, युएई लीग में एक ओवर में बनाया रिकॉर्ड∼
भारत के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन आज भी यूसुफ पठान फ्रेंचाइजी लीग में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से धमाल मचाते ही रहते हैं। लेकिन बीते गुरुवार के दिन उनके साथ गेंदबाजी करते समय ऐसा वाकिया हुआ जिसे शायद वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। एक बल्लेबाज ने उनकी गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़ दिए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यूसुफ पठान की गेंदबाजी टी20 लीग में हुई फेल

दरअसल, युएई में चल रहीं टी20 लीग में बीते गुरुवार के दिन डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच मुकाबला चल रहा था। यूसुफ पठान दुबई कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे। अपने शुरुआती 3 ओवर में यूसुफ पठान काफी मजबूत दिखाई दिए। उन्होंने केवल 17 रन दिए और डेजर्ट वाइपर्स के कॉलिन मुनरो का भी विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई।
एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के
5!🤯
Take a bow Sherfane Rutherford! 31 runs off the Yusuf Pathan over!#HarBallBawaal #DVvDC https://t.co/ToII596ncm
— Zee Cricket (@ilt20onzee) February 2, 2023
इसके बाद यूसुफ पठान अपना चौथा और आखिरी ओवर डालने के लिए आए। यह मैच का 16 वा ओवर था। इस समय बल्लेबाजी डेजर्ट वाइपर्स के बल्लेबाज शेरफैन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर दूसरे बल्लेबाज बिलिंग्स ने सिंगल लिया और स्ट्राइक रदरफोर्ड के हाथ में दे दी। इसके बाद अगले 5 गेंदों पर लगातार रदरफोर्ड ने लंबे लंबे छक्के लगाकर यूसुफ पठान को मायूस कर दिया।
यूसुफ पठान की हर गेंद पर रदरफोर्ड ने लगाए चौके – छक्के

रदरफोर्ड के द्वारा दिखाई जा रही इस धुआंधार बल्लेबाजी को रोकने के लिए यूसुफ पठान हर संभव प्रयास कर रहे थे। यूसुफ पठान ने हर अगली गेंद को ओवर द विकेट अपना एंगल बदलने की भी कोशिश की। लेकिन वह नाकाम रहे। यूसुफ पठान की हर गेंद पर रदरफोर्ड हाथ खोल कर छक्के पर छक्का लगा रहे थे। 1-2 नहीं बल्कि उन्होंने 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए और कमाल कर दिया।
बता दे कि अपनी इस धुआंधार पारी की बदौलत ही रदरफोर्ड ने केवल 23 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इस मैच में रदरफोर्ड के अलावा उनके साथी सैम बिलिंग्स ने भी अर्धशतक लगाया। इन दोनों की शानदार पारी की बदौलत ही इस मैच में दुबई कैपिटल्स को डेजर्ट वाइपर्स के सामने 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़िये : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की वापसी से मची हलचल, कभी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था अपना पहला टेस्ट मैच