VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन कटिंग और उनकी पत्नी के किसिंग सीन के बीच आए Shoaib Malik, बोले – “यहां ऐसा नहीं चलेगा…”
पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट काफी जोरों शोरों से चल रही है और इसकी काफी चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के कई सारे खिलाड़ी पाकिस्तानी सुपर लीग के अंदर अपना दर्शन दिखा रहे हैं उन्हीं में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बेन कटिंग भी है। जो काफी समय से अपने घर को छोड़ टूर्नामेंट के चलते पाकिस्तान में है।
वहीं, बेन कटिंग से मिलने के लिए उनकी पत्नी वहीं आज जाती है। हालांकि इस दौरान पति – पत्नी की मुलाकात के बीच शोएब मलिक (Shoaib Malik) ऐसा कुछ बोल देते है। जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेन कटिंग की पत्नी कर रही थी किस

पाकिस्तानी सुपर लीग के बीच कई सारे खिलाड़ी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियां बटोर रहे हैं उन्हीं में से एक बेन कटिंग भी है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बेन कटिंग पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान अपनी पत्नी एरिन हॉलैंड को किस करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच वहां शोएब मलिक आ जाते हैं।
वीडियो में आप देख पा रहे होंगे कि सभी खिलाड़ी एक हॉल के अंदर एंटर कर रहे हैं और उन्हीं में से बेन कटिंग भी अंदर आ रहे हैं। तभी सामने बेन कटिंग की पत्नी एरिन हॉलैंड उन्हें देखकर तुरंत उनके गले लग जाती है और किस करने लगती है। तभी पीछे से शोएब मलिक भी उसी कतार में आ रहे हैं और बेन कटिंग को कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं।
बेन कटिंग की पत्नी ने शेयर किया वीडियो
https://www.instagram.com/reel/CpArX6CocD3/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वीडियो को खुद बैंक कटिंग की पत्नी एरिन हॉलैंड ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने, “चाहे दुनिया में आप कहीं भी हो लेकिन आपके साथ आने पर हमें घर जैसा ही महसूस होता है। शोएब मलिक की बात से मैं सहमत हूं। इन्हें (बेन कटिंग) को सच में 10 मिनट की झप्पी की जरूरत थी।”। जाने शोएब मलिक बीच में जो बोल रहे है वो यहीं बोल रहे है की बेन कटिंग को 10 मिनट के हग की जरूरत थी।
कराची किंग्स के लिए खेल रहे बेन कटिंग

बता दें कि शोएब मलिक और बेन कटिंग दोनों पाकिस्तानी सुपर लीग में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। पिछले मैच में इस टीम को मुल्तान सुल्तान के सामने 3 रनों से हार मिली थी। बेन कटिंग इस सुपर लीग में अभी तक तीन मैच में केवल 41 रन ही बना पाए हैं। इसके अलावा उन्होंने तीन मैचों में केवल तीन ही विकेट लिए। यानी इस पूरी टूर्नामेंट में अभी तक बेन कटिंग ना बल्लेबाजी से और ना गेंदबाजी से कुछ खास कमाल कर पाए।
भारत छोड़ अब दूसरे देश के लिए खेलेंगे एमएस धोनी! इस खास शख्स की बात मानकर ले सकते हैं फैसला