भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज दूसरा दिन है। बता दें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 263 रन बनाए। जिसके बाद जवाब में दूसरे दिन लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 88/4 ही था। लेकिन, इसी दौरान स्टेडियम में भी भारतीय दर्शकों ने एक शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया। इसी के साथ सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों ने लगाए ‘सैंडपेपर’ के नारे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे इस मैच में भारत की हालत बहुत टाइट हो गई है और टीम के धड़ाधड़ विकेट गिर रहे हैं। बता दें कि ये मैच दोनों टीमों के लिए बहद ही खास था और शायद यही वजह है इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी कोई गलती नहीं कर रहे हैं। लेकिन, मैदान में फील्डिंग के दौरान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ कुछ ऐसा हो गया है जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मैच के दौरान किसी दर्शक द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। जो अब बहुत तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) रन सीमा रेखा के पास खड़े होकर फील्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी स्टेडियम में बैठे कुछ दर्शकों ने उनको चिढ़ाने के लिए ‘सैंडपेपर- सैंडपेपर’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। हालाँकि, इस पर स्मिथ ने इसके जवाब में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
Sandpaper 😭👍 pic.twitter.com/P0nUo1Xdx9
— Jahazi (@Oye_Jahazi) February 18, 2023
2018 में किया था कांड
आपको बताते चलें कि वर्ष 2018 में साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान हुए कंगारू प्लेयर द्वारा किए गए बॉल टेम्परिंग (Ball Tempering) विवाद ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर दिया था। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बैनक्राफ्ट अपनी पैंट की जेब से बॉल पर सैंडपेपर (Sandpaper) रगड़ते हुए देखे गए थे।
जिसकी जिम्मेदारी तब स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी अपने ऊपर ली थी। इसके बाद स्टीव और वॉर्नर पर एक साल के लिए बैन भी लगा दिया गया था। वहीं, इस दौरान स्मिथ पर दो साल के लिए आस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी न करने का भी प्रतिबंध लगाया गया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इन क्रिकेटर की हरकत पर सबके सामने शर्मसार होना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें:-