बांग्लादेश की जम़ीन भारत के लिए हुई भाग्यशाली साबित, आउट होने के बावजूद Drs की खराबी तकनीकी के कारण Shubman Gill को मिला नया जीवनदान
बांग्लादेश की जम़ीन भारत के लिए हुई भाग्यशाली साबित, आउट होने के बावजूद DRS की खराबी तकनीकी के कारण Shubman Gill को मिला नया जीवनदान

बांग्लादेश की जम़ीन भारत के लिए हुई भाग्यशाली साबित, आउट होने के बावजूद DRS की खराबी तकनीकी के कारण Shubman Gill को मिला नया जीवनदान∼

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में आई भारत ने 404 रन बनाए। जिसके जवाब में पारी खेलते हुए मेजबान टीम 150 रन ही बना सकी। वहीं, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में तीसरे सत्र तक 1 विकेट के नुसकान पर 394 रनों से आगे चल रही थी। वहीं, इस मैच के दौरान डीआरएस (DRS) में खराब तकनीकी के कारण शुभमन गिल (Shubman Gill) आउट होते – होते बच गए। अब इस पूरे वाक्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Shubman Gill डीआरएस की खराबी के कारण मिली नया जीवनदान

बांग्लादेश की जम़ीन भारत के लिए हुई भाग्यशाली साबित, आउट होने के बावजूद Drs की खराबी तकनीकी के कारण Shubman Gill को मिला नया जीवनदान
बांग्लादेश की जम़ीन भारत के लिए हुई भाग्यशाली साबित, आउट होने के बावजूद Drs की खराबी तकनीकी के कारण Shubman Gill को मिला नया जीवनदान

दरअसल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरी पारी के तीसरे सेशन के खत्म होने तक 80 रन बना चुके थे। लेकिन इस दौरान वह आउट होते – होतो बचे। जिसकी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ एक नया जीवनदान मिलीा। बता दें कि 32 वें ओवर पर बांग्लागेश के स्पिनर गेंदबाज यासिर अली (Yasir Ali) की पहली गेंद गिल के लिए बेहद खतरनाक साबित हुई।

इस दौरान यासिर की गेंद सीधा शुभमन गिल के फ्रंटफुट पैड पर जा कर लगी। हांलाकि अंपायर ने नॉटआउट करार करार दिया। लेकिन यासिर अली को इस गेंदबाज पर विश्वास था, इसलिए उन्होंने शाकिब अल हसन से रिव्यू लिया। वहीं, आज भगवान भी भारतीय टीम के साथ था। क्योंकि तकनीकी ख़राबी के कारण अपील की जांच नहीं हो सकी। जिसके बाद गिन ने राहत की सांस लेते हुए खेल को जारी रखा

केएल एक बार फिर से हुए फ्लॉप

बांग्लादेश की जम़ीन भारत के लिए हुई भाग्यशाली साबित, आउट होने के बावजूद Drs की खराबी तकनीकी के कारण Shubman Gill को मिला नया जीवनदान
बांग्लादेश की जम़ीन भारत के लिए हुई भाग्यशाली साबित, आउट होने के बावजूद Drs की खराबी तकनीकी के कारण Shubman Gill को मिला नया जीवनदान

वहीं, रोहित शर्मा की गैरमौजूगी में कप्तान की भूमिका निभाते हुए केएल राहुल का एक बार फिर से फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा। लापरवाही से खेलते हुए केएल मेजबान को अपना महत्वूर्ण विकेट दे बैठे। वह 23 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि केएल राहुल ऐसे खेलते हुए आउट हुए है। टेस्ट सीरीज के पहली पारी में भी वह कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। लिहाजा, उनकी ऐसी पारी देखने के बाद फैंस गुस्से से भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया के जरिये राहुल को ट्रोल कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़िये :

कुलदीप यादव की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज हुए बेबस, 2 साल बाद मौका मिलते ही 5 विकेट लेकर बनाया खास रिकॉर्ड|

पहले कुलदीप की गेंदबाजी पर नाची बांग्लादेश, फिर गिल-पुजारा ने दूसरी पारी में गाड़ा खूंटा, टी ब्रेक तक भारत ने हासिल की 394/1 रनों की बढ़त|

"