Rcb ने बनाया आईपीएल 2023 के लिए नया कप्तान, विराट कोहली ने जारी किया वीडियो

RCB ने बनाया आईपीएल 2023 के लिए नया कप्तान, विराट कोहली ने जारी किया वीडियो

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान ने वुमेन आईपीएल (WPL) के पहले सीजन में आरसीबी के कप्तान का ऐलान कर दिया है। आरसीबी ने एक वीडियो जारी कर इस बात का ऐलान किया और बताया कि वुमेन आईपीएल के पहले संस्करण में आरसीबी की कमान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्तमान उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथ में होने वाली है। वीडियो जारी कर कोहली ने भी स्मृति की खूब प्रशंसा की है।

विराट ने दी ये जिम्मेदारी

Rcb ने बनाया आईपीएल 2023 के लिए नया कप्तान, विराट कोहली ने जारी किया वीडियो

आपको बताते चलें कि आरसीबी के ट्विटर अकाउंट से विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो ट्वीट किया गया है। इसे ट्वीट करते हुए लिखा, “एक नंबर 18 से दूसरे नंबर तक, एक कप्तान से दूसरे कप्तान तक, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस महिला प्रीमियर लीग के लिए आरसीबी की कप्तान – अब स्मृति मंधाना की घोषणा करते हैं।”

वहीं इस वीडियो में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि आरसीबी की लेगेसी को आगे बढ़ाने का जिम्मा जर्सी नंबर 18 को दिया गया है। आपको जानकारी देते चलें कि जर्सी नंबर 18 स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का है और वह आरसीबी की कप्तान नियुक्त की गई हैं। स्मृति के फैंस के लिए यह बहुत खुशी कि बात है। सोशल मीडिया पर भी स्मृति अब ट्रेंड करने लगी हैं।

RCB ने स्मृति को करोड़ों में खरीदा

Rcb ने बनाया आईपीएल 2023 के लिए नया कप्तान, विराट कोहली ने जारी किया वीडियो

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले महिला आईपीएल के लिए सबसे पहली बोली स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के लिए ही लगाई गई थी। महिलाओं में जो अब तक की सबसे बड़ी बोली भी बनी हुई है। मंधाना को RCB की टीम ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा है। स्मृति भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार बल्लेबाज हैं।

दरअसल स्मृति का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था। लेकिन, उनको अपने बेस प्राइस से कही ज्यादा रुपया मिला है। हालाँकि, अब महिला आईपीएल में भी स्मृति का जलवा देखने को मिलने वाला है। उनको कप्तान नियुक्त करने पर आरसीबी के चेयरमेन प्रथमेश मिश्रा ने कहा, “स्मृति मंधाना हमारे प्ले बोल्ड फिलॉसफी और क्रिकेट योजनाओं के पूरी तरह से अनुकूल है, इसलिए हमने उनको ही नेतृत्व की भूमिका सौंपी है, और हमें यह विश्वास है कि स्मृति मंधाना आरसीबी को और अधिक ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगी।”

 

इसे भी पढ़ें:-

दिल्ली में टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, प्लेयिंग-XI में होने के बावजूद दूसरे टेस्ट से सीनियर खिलाड़ी हुआ बाहर

दिल्ली टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये धांसू खिलाड़ी हुआ बाहर, सिराज ने दिया था दर्द