एक हादसे ने बदल कर रख दी थी &Quot;आशिकी&Quot; फेम Anu Aggarwal की जिंदगी, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
एक हादसे ने बदल कर रख दी थी "आशिकी" फेम Anu Aggarwal की जिंदगी, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

एक हादसे ने बदल कर रख दी थी “आशिकी” फेम Anu Aggarwal की जिंदगी, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान ∼

Anu Aggarwal : 23 जुलाई 1990 को निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म “आशिकी” सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। जिसने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी। फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक सब ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे। ऐसे में इस फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल रॉय और अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे। हालांकि फिल्म में अपनी मासूमियत और खूबसूरती से लोगों के दिलों में बस जाने वाली अभिनेत्री अनु अग्रवाल आज पूरी तरह बदल चुकी हैं और उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया है।

सालों से गायब Anu Aggarwal इंडियन आइडल के मंच पर आई नजर

एक हादसे ने बदल कर रख दी थी &Quot;आशिकी&Quot; फेम Anu Aggarwal की जिंदगी, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
एक हादसे ने बदल कर रख दी थी “आशिकी” फेम Anu Aggarwal की जिंदगी, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

दरअसल, आशिकी फिल्म से फेम पाने वाली अनु (Anu Aggarwal ने कुछ अन्य फिल्मों में काम भी किया था और फिर वह एक दिन अचानक ही गायब हो गईं। फैंस उनके गायब होने से काफी हैरान थे कि आखिर वह इंडस्ट्री को छोड़ कर कहां चली गई। वहीं, सालों के लंबे अंतराल के बाद अनु कुछ समय पहले इंडियन आइडल के मंच पर दिखी।

उन्हें यहाँ देखने के बाद फैंस और तमाम लोग हैरत में थे। आपको बताते दें कि 20 वर्ष की अनु जब दिल्ली में अपनी पढ़ाई कर रही थी तभी से वह अभिनेत्री बनने का ख्वाब बुन रही थीं और मॉडलिंग में भी ट्राई कर रही थी। ऐसे में जब महेश भट्ट से उनकी मुलाकात हुई तब उन्हें आशिकी में काम करने का ऑफर प्राप्त हुआ था।

बदले चेहरे के कारण इंडस्ट्री से दूर हुई अभिनेत्री

एक हादसे ने बदल कर रख दी थी &Quot;आशिकी&Quot; फेम Anu Aggarwal की जिंदगी, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
एक हादसे ने बदल कर रख दी थी “आशिकी” फेम Anu Aggarwal की जिंदगी, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि 1999 में अनु की जिंदगी एक रोड एक्सीडेंट ने हमेशा के लिए बदल कर रख दी थी। यह हादसा इतना भयावह था कि वह एक महीने तक कोमा में रही थी। इसके अलावा उनके चेहरे पर कई चोटें भी आई। वहीं, लंबे समय तक चले इलाज के कारण उनका चेहरा पूरी तरह से बदल गया था।

लिहाजा, अनु (Anu Aggarwal) ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ के र योगा टीचर बनने का रास्ता चुना। लोग उनकी कहानी से रूबरू हो सकें इसके लिए एक्ट्रेस ने अपनी आत्मकथा लिखी जिसका नाम “अनयुज्वल : मेमोयर ऑफ़ अ गर्ल हू कैम बैक फ्रॉम डेड” था।

 

यह भी पढ़िये : “वह एक अच्छा लीडर है” केएल राहुल को लेकर इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग

“हमारा संजू कहां है…”, आखिरी मैच में सूर्या से दर्शकों ने LIVE मैच में पूछा सैमसन से जुड़ा सवाल, तो SKY ने दिया ऐसा जवाब

"