कहा गुम है 'टार्जन' फिल्म की बोल्ड एक्ट्रेस Kimi Katkar, करियर के पीक पर छोड़ दी थी फिल्मी दुनिया∼
कहा गुम है 'टार्जन' फिल्म की बोल्ड एक्ट्रेस Kimi Katkar, करियर के पीक पर छोड़ दी थी फिल्मी दुनिया∼

कहां गुम है ‘टार्जन’ फिल्म की बोल्ड एक्ट्रेस Kimi Katkar? देखिए इन तस्वीरों के जरिये, करियर की पीक पर क्यों छोड़ी इंडस्ट्री ∼

Kimi Katkar : बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्होने अपनी फिल्मों से जमकर सुर्खिया बटोरी है। लेकिन अपने करियर के सातवें आसमान पर होते हुए ये स्टार्स फिल्मी दुनिया से अचानक गायब हो गए है और अब गुमनामी की जिंदगी जी रहे है। बता दें की 1990 के दशक की ऐसी ही एक एक्ट्रेस है किमी काटकर। 1990 के दशक में किमी काटकर ने फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी थी। ऐसे में आज हम आपको उसी एक्ट्रेस के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

टार्जन गर्ल बनकर लोगों के दिलों पर किया था राज

कहां गुम है 'टार्जन' फिल्म की बोल्ड एक्ट्रेस Kimi Katkar? देखिए इन तस्वीरों के जरिये, करियर की पीक पर क्यों छोड़ी इंडस्ट्री ∼
कहां गुम है ‘टार्जन’ फिल्म की बोल्ड एक्ट्रेस Kimi Katkar? देखिए इन तस्वीरों के जरिये, करियर की पीक पर क्यों छोड़ी इंडस्ट्री ∼

 

उस दौर में किमी काटकर (Kimi Katkar) को सभी तरफ टार्जन गर्ल के नाम से पहचाना जाता था। गौरतलब हो की किमी काटकर ने इतना ज्यादा समय फिल्म इंडस्ट्री में नही गुजारा है। ना ही ज्यादा फिल्मों में वो नजर आई है। लेकिन किमी काटकर ने बहुत कम समय में दर्शको को अपना दिवाना बना दिया था। वो 1990 के दशक की सबसे ज्यादा सुर्ख़ियो में रहने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है।

आपको बता दे की किमी काटकर ने मात्र 20 वर्ष की आयु में ही फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा था। लेकिन अपने करियर में पीक पर होने के बाद किमी काटकर अचानक ही फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई थी। 1990 के दशक में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसी एक्ट्रेस थी, जो उस दौर में भी बोल्ड सीन देने में कतराती नही थी। 1990 के दौरान किमी काटकर ने भी जमकर बोल्ड सीन दिए थे।

किमी काटकर ‘पत्थर दिल’ से बॉलीवुड में किया डेब्यू 

कहां गुम है 'टार्जन' फिल्म की बोल्ड एक्ट्रेस Kimi Katkar? देखिए इन तस्वीरों के जरिये, करियर की पीक पर क्यों छोड़ी इंडस्ट्री ∼
कहां गुम है ‘टार्जन’ फिल्म की बोल्ड एक्ट्रेस Kimi Katkar? देखिए इन तस्वीरों के जरिये, करियर की पीक पर क्यों छोड़ी इंडस्ट्री ∼

उस दौर में किमी काटकर ने दर्शकों को फिल्मो में बोल्ड सीन देकर अपना दिवाना बना दिया था। उस समय उनको फिल्मों में खूब पसंद किया जाने लगा था। बता दे की उन्होंने वर्ष 1985 में फिल्म ‘पत्थर दिल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालाकी इस फिल्म में वो एक सहायक किरदार निभाती हुई दिखाई दी थी। इसके बाद वो कई फिल्मो में नजर भी आई लेकिन फिल्म ‘टार्जन’ ने किमी को रातोरात स्टार बना दिया था।

अचानक कहां गायब हुई किमी काटकर

कहां गुम है 'टार्जन' फिल्म की बोल्ड एक्ट्रेस Kimi Katkar? देखिए इन तस्वीरों के जरिये, करियर की पीक पर क्यों छोड़ी इंडस्ट्री ∼
कहां गुम है ‘टार्जन’ फिल्म की बोल्ड एक्ट्रेस Kimi Katkar? देखिए इन तस्वीरों के जरिये, करियर की पीक पर क्यों छोड़ी इंडस्ट्री ∼

बडे बडे सुपरस्टार के साथ फिल्मो में काम कर चुकी एक्ट्रेस किमी काटकर ने अचानक से शादी कर ली थी। और फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव के चलते उन्होंने फिल्मी दुनिया को छोडने का मन बना लिया था। वही वर्ष 1992 में उन्होंने फोटोग्राफर और ऐड फिल्म मेकर शांतनु शौरी से शादी कर ली थी। और इसके बाद उन्होंने फिल्मों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

आज वो अपने परिवार के साथ ही समय बिताती हैं और फिल्मी दुनिया से पूरी तरह से अलग हो चुकी हैं। उन्होंने टार्जन गर्ल बनकर लोगों से काफी प्यार हासिल किया था। उस फिल्म में उनके साथ हेमंत बिर्जे थे जिनके साथ उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था। वैसे हॉट सीन देने की वजह से इस फिल्म के बाद वो स्टार बन गई थी और उनको देखने के लिए लोगों ने इस फिल्म को काफी ज्यादा बार देखा था।

 

यह भी पढ़िये : बड़ी खबर – वेटरन एक्टर अन्नू कपूर की हालत हुई खराब, दिल्ली के अस्पताल में कराया गया भर्ती

कभी निकाला था विराट को कप्तानी से, अब सौरव गांगुली ने कोहली को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी