Team India के ऐसे 4 खिलाड़ी जिन्होंने शादी के बाद क्रिकेट मैदान में लगाए चौके -छक्के, क्या केएल राहुल भी होंगे इस लिस्ट में शामिल ?∼
Team India: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है। बता दें की दोनो की शादी 23 जनवरी को होने जा रही है। वही शादी के फंक्शन 21 जनवरी से शुरू हो चुके है। वहीं, शादी के चलते केएल राहुल फिलहाल भारतीय टीम (Team India) से बाहर है। जिसके कारण उन्होंने वर्तमान समय में वनडे सीरीज और T20 से ब्रेक लिया है। हालांकि शादी के बाद केएस राहुल ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करेंगे। वहीं, शादी के बाद के एल राहुल का प्रदर्शन कैसा रहेगा इसी पर सब की नजरें रहेंगी।
हालांकि आमौतर पर देखा गया है कि क्रिकेटरों के शादी के बाद उनके करियर का ग्राफ ऊपर ही गया है। ऐसे में केएल राहुल की शादी के बाद उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। आज के इस लेख में हम उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे। जिनका करियर ग्राफ शादी करने से पहले और शादी करने के बाद अच्छा करियर रहा है।
शादी के बाद और पहले कैसा रहा है इन 5 क्रिकेटरों का करियर
1.केएल राहुल

सबसे पहले केएल राहुल (KL Rahul) की बात करते है। के एल राहुल भारतीय टीम (Team India) की ओर से क्रिकेट के तीनो प्रारूप में खेलने वाले खिलाड में से एक है। के एल राहुल ने वर्ष 2014 में भारतीय टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यु किया था। इसके साथ ही वह वर्ष 2019 का वनडे विश्व कप और वर्ष 2021 और वर्ष 2022 का T20 विश्व कप भी खेल चुके है। केएल ने कुल 45 टेस्ट मैच में 34.26 की औसत से 7 शतक और 13 फिफ्टी की मदत से 2,604 रन बनाए है।
इसके अलावा वनडे क्रिकेट में के एल राहुल ने 51 मैचो में 44.52 की औसत से कुल 1,870 रन बनाए है। साथ ही 72 T20 मैचो में 139.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 2,265 रन बनाए है। के एल राहुल का अबतक का करियर एक क्रिकेटर के तौर पर शानदार ही रहा है। अब शादी के बाद उनका करियर कैसा रहता है और उनके प्रदर्शन में कितना अंतर पड़ता है ये देखना दिलचस्प होगा.