सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक, जानिए क्या करते हैं Team India के इन 11 दिग्गजों के बच्चे∼
सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक, जानिए क्या करते हैं Team India के इन 11 दिग्गजों के बच्चे∼

सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक, जानिए क्या करते हैं Team India के इन 11 दिग्गजों के बच्चे∼

भारतीय टीम (Team India) के इतिहास में अब तक एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं। जिन्होंने विश्व भर में अपना डंका बजवाया हैं। चाहे आप सचिन तेंदुलकर की बात करें या फिर सुनील गावस्कर की। मोहिंदर अमरनाथ की बात करें या फिर  सौरव गांगुली की। इन क्रिकेटरों ने अपने अपने क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया और अनगिनत रिकॉर्ड तोड़े।

वर्तमान में ये सभी अपने रिटायरमेंट का आनंद ले रहे और अब इनके बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 11 पुराने क्रिकेट दिग्गजों के बच्चों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जहाँ हम जानेंगे कि वे पेशे से क्या करते हैं।

1. सुनील गावस्कर

सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक, जानिए क्या करते हैं Team India के इन 11 दिग्गजों के बच्चे∼
सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक, जानिए क्या करते हैं Team India के इन 11 दिग्गजों के बच्चे∼

महान बैट्समेन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के बेटे का नाम रोहन गावस्कर है। रोहन गावस्कर का क्रिकेटिंग करियर उतना लंबा नहीं रहा। भारत के लिए मात्र 11 एकदिवसीय मैच खेलने वाले रोहन वर्तमान में एक कमेंटेटर हैं। रोहन गावस्कर क्रिकेट में उतने सफल नहीं रहें जिसके बाद वो अब कमेंट्री करते हैं और स्टार स्पोर्ट्स के लिए अलग अलग मैचों में कमेंट्री करते हुए दिखते हैं।