Ipl 2022 Retention : धोनी और विराट कोहली से भी महंगे बिके ये खिलाड़ी, जानिए क्या है उनकी कीमत

IPL 2022 Retention : आईपीएल की सभी टीमों ने 30 नवंबर मंगलवार की देर शाम रिटेन किए गए खिलाड़ियों को लिस्ट जारी कर दी. सभी टीमों ने मेगा ऑक्शन को देखते हुए अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों को रिटेन किया. वहीं, कुछ फ्रेंचाइजियों ने चौंकाने वाला भी फैसला लेते हुए टीम के मुख्य खिलाड़ियों को ही रिलीज कर दिया है.

 

धोनी और विराट से महंगे बिके ये खिलाड़ी

Ipl 2022 Retention : धोनी और विराट कोहली से भी महंगे बिके ये खिलाड़ी, जानिए क्या है उनकी कीमत

30 नवंबर को हुए रिटेंशन में कुछ खिलाड़ी बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी महंगे बिके. धोनी और विराट से महंगा बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा है. जिन्हें चेन्नई ने 16 करोड़ में रिटेन किया है. वहीं, इसके बाद दिल्ली के कप्तान और वीकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ में रिटेन किया है. अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को भी मुंबई ने 16 करोड़ में रिटेन किया है. साल 2018 में हुए मेगा ऑक्शन के अपेक्षा इन खिलाड़ियों के प्राइज मनी बढ़े हैं. वहीं, धोनी और विराट कोहली के प्राइज मनी में कटौती हुई है.

धोनी और विराट के प्राइज मनी में हुई कटौती

Ipl 2022 Retention : धोनी और विराट कोहली से भी महंगे बिके ये खिलाड़ी, जानिए क्या है उनकी कीमत
साल 2018 में हुए मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को 17 करोड़ में रिटेन कर टीम में शामिल किया था. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 करोड़ में टीम के कप्तान महेंद्र सिहं धोनी को रिटेन किया था. यदि 2018 और 2021 के बीच इन दोनों खिलाड़ियों की रिटेन प्राइज मनी में तुलना करे तो विराट के प्राइज मनी में 2 करोड़ की कटौती हुई है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी के प्राइज मनी में 3 करोड़ की कटौती हुई है.

शानदार रहा है दोनों खिलाड़ियों को रिकार्ड

Ipl 2022 Retention : धोनी और विराट कोहली से भी महंगे बिके ये खिलाड़ी, जानिए क्या है उनकी कीमत

आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो रिटेनंस में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा दामों पर बिके हैं. बता दें कि इन दोनों का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. विराट कोहली इस समय पूरे आईपीएल सीजन में 6283 रने के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. वहीं, धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को 4 बार आईपीएल ट्रॉफी का खिताब जिता चुका है.

फ्रेंचाइजी के लिए कुल बजट 90 करोड़

Ipl 2022 Retention : धोनी और विराट कोहली से भी महंगे बिके ये खिलाड़ी, जानिए क्या है उनकी कीमत
बीसीसीआई ने पिछली नीलामी की तुलना में इस बार फ्रेंचाइजों के बजट में बढ़ोतरी की है. इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में हर फ्रेंचाइजी 90 करोड़ खर्च कर अपनी टीमें तैयार कर सकती हैं. इससे पहले फ्रेंचाइजी को सिर्फ 85 करोड़ में ही अपनी टीमों को तैयार करना पड़ता था. वहीं, फ्रेंचाइजी को रिटेन के लिए 4 खिलाड़ियों पर 42 करोड़, 3 खिलाड़ियों पर 33 करोड़, 2 खिलाड़ियों पर 24 करोड़ और 1 खिलाड़ी पर 14 करोड़ रुपये अपने पर्स से खर्च टीम खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है. वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ियों को 4 करोड़ में टीमें रिटेन कर सकती थी.