संस्कारी बहु का चोला छोड़ टीना दत्ता Big Boss 15 में लगाएंगी हॉटनेस का तड़का, देखें प्रोमो

मुंबई: टीवी के फेमस शो उतरन में हिचकी की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली टीना दत्ता इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. टीना दत्ता इन दिनों बिग बॉस 15 में एंट्री लेने की वजह से चर्चा में हैं. टीना कलर्स का फेवरेट चेहरा हैं. एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी, उतरन जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.

संस्कारी बहु का चोला छोड़ टीना दत्ता Big Boss 15 में लगाएंगी हॉटनेस का तड़का, देखें प्रोमो

ऐसे में उनके बिग बॉस में आने को लेकर पूरी संभावना जताई जा रही है. हालांकि, टीना शो करने के लिए तैयार हैं या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं बिग बॉस 15 का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है.

क्या ऐसी चीजें हैं जिसकी वजह से टीना बिग बॉस में जाने के लिए फिट हैं

जानकारी के मुताबिक टीना दत्ता संस्कारी बहु का चोला उतारकर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी  बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं. इतना ही नहीं एक बार तो उन्होंने न्यूड शख्स के ऊपर बैठकर फोटोशूट कराया था जिसकी खूब चर्चा हुई थी. हालांकि इस तरह के फोटोशूट की वजह से उनके फैन्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था.

संस्कारी बहु का चोला छोड़ टीना दत्ता Big Boss 15 में लगाएंगी हॉटनेस का तड़का, देखें प्रोमो

बंगाली बाला है टीना दत्ता

एक्ट्रेस टीना दत्ता का जन्म 27 नवंबर 1991 को कोलकाता में हुआ था. टीना ने पांच साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. वह सबसे पहले टेलीविजन सीरियल ‘सिस्टर निवेदिता’ में नजर आई थीं. कुछ समय उन्होंने फिल्मों में भी काम किया. वह फिल्मों में एक्ट्रेस की बहन की भूमिका में नजर अ चुकी हैं.

टीना ‘उतरन’ में इच्छा के रोल से हुई थी फेमस

हालांकि कि ‘उतरन’ के इच्छा के रोल ने टीना को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. इस टीवी शो में टीना ने मासूम सी लड़की इच्छा का किरदार निभाया था, जिसकी मां एक अमीर घर में काम करती है. टीना उतरन के अलावा टीवी शो ‘कर्मफल दाता शनि’ में नजर आ चुकी हैं. इस सीरियल में उन्होंने देवी दामिनी का किरदार निभाया था.

संस्कारी बहु का चोला छोड़ टीना दत्ता Big Boss 15 में लगाएंगी हॉटनेस का तड़का, देखें प्रोमो

जानकारी के मुताबिक टीना का फिल्मों और टीवी के अलावा विवादों से भी घर नाता है. उन्होंने साल 2017 में मॉडल अंकित भाटिया के साथ फोटोशूट करवाया था. जिसमें अंकित न्यू़ड थे और टीना उनके ऊपर बैठी हुई थीं. इसके अलावा वह घरेलू हिंसा की शिकार भी रह चुकी हैं. टीना दत्ता  एक शख्स के साथ रिश्ते में थीं, जिसमें उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा था. अपने साथ हुई घरेलू हिंसा पर टीना मीडिया के सामने कई बार बेबाक अंदाज में बोल चुकी हैं.

को स्टार पर लगा चुकी हैं गलत तरीके से छूने का आरोप

‘डायन’ की शूंटिग के दौरान टीना दत्ता ने अपने को-स्टार मोहित मल्होत्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि मोहित ने इंटीमेट सीन्स की शूटिंग के दौरान उन्हें गलत तरीके से छुआ था और शूटिंग के दौरान वह बहक गए थे.

संस्कारी बहु का चोला छोड़ टीना दत्ता Big Boss 15 में लगाएंगी हॉटनेस का तड़का, देखें प्रोमो