टीवी सीरियल के साथ फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद वेब सीरीज में बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी इस एक्ट्रेस ने सबको मदहोश कर रखा है। यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) हैं। जिन्होंने`आश्रम` (Ashram) वेब सीरीज में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि सिर्फ इसी वेब सीरीज से त्रिधा लाइमलाइट में छाई थी तो आप गलत हैं। हम आपको एक और ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिसमें त्रिधा का बेहद बोल्ड अंदाज देखा गया।
आश्रम से पहले त्रिधा चौधरी का बोल्ड अंदाज
अकसर त्रिधा चौधरी अपने बोल्ड अंदाज से फैंस को अपना दीवाने करने में कामयाब रहती है।सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली त्रिधा को लोग खूब प्यार देते है।त्रिधा की हर फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है। टीवी सीरियल ‘दहलीज’ में स्वाधीनता रामाकृष्णनन का किरदार निभाने वाली त्रिधा ने विक्रम भट्ट की वेबसीरीज स्पॉटलाइट में मुख्य किरदार निभाती नजर आई।
वहीं, वेब सीरीज में बबिता का रोल करने वाली ऐक्ट्रेस त्रिधा ने लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित किया था। जब भी वेब सीरीज ‘आश्रम’ की बात होती है तो त्रिधा के इंटीमेट सीन की बात जरूर होती है। आश्रम से पहले वेबसीरीज ‘स्पॉटलाइट में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई थी।
‘स्पॉटलाइट’ में स्पॉट त्रिधा चौधरी का हॉट अंदाज
स्पॉटलाइट’ में त्रिधा ने कई लोगों के साथ बोल्ड सीन दिए. इसमें त्रिधा अपने से 23 साल बड़े Arif Zakaria संग लिपलॉक और बोल्ड सीन देती नजर आई। सीरीज का मेन प्लॉट लव ट्राएंगल है। ‘माया’ की ही तरह ‘स्पॉटलाइट’ भी काफी बोल्ड सीरीज है। इसमें कई किसिंग सीन्स के अलावा हॉट सीन की भी भरमार है।
सिड मकर संग त्रिधा चौधरी के किसिंग सीन
‘स्पॉटलाइट’ में सना नाम के किरदार में भी त्रिधा नजर आई। इसमें उन्होंने अपने को-स्टार सिड मकर के साथ कई बोल्ड सीन दिए थे।
आउट ऑफ कंट्रोल हुई त्रिधा
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं त्रिधा अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वेबसीरीज ‘स्पॉटलाइट’ में ऑन स्क्रीन सना ने सिनेमा जगत में पहचान बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। यह तस्वीर देखकर आपको लग ही रहा होगा कि अपने पैशन के लिए कैसे त्रिधा सब कुछ करने को तैयार रहती हैं।
त्रिधा के करियर की शुरूआत
त्रिधा ने बंगाली फिल्म ‘मिशौर रोहोस्यो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह वेब सीरीज ‘चार्जशीट’ और ‘बंदिश बैंडिट्स’ में काम कर चुकी हैं। वह साल 2016 में टीवी शो ‘दहलीज’ में हर्षद अरोड़ा के साथ नजर आई थीं। त्रिधा अब रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ में दिखाई देंगी। इससे पहले त्रिधा स्टार प्लस के ‘दहलीज’ सीरियल में दिख चुकी हैं। इस सीरीज की तुलना मधुर भंडारकर की फिल्मों से भी की जा रही है।