कोहली ने फिर छोड़ा कैच, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज को दे दिया जीवनदान

Virat Kohli ने फिर छोड़ा कैच, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज को दे दिया जीवनदान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है। शनिवार को इस मुकाबले का तीसरा दिन है और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। बता दें पहली पारी में स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस पारी में भी एक बार फिर आसान कैच छोड़ दिया है। इस बार कोहली ने खतरनाक बल्लेबाज डेविड वार्नर को जीवनदान दिया।

विराट ने दिया वॉर्नर को जीवनदान

कोहली ने फिर छोड़ा कैच, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज को दे दिया जीवनदान

भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) दूसरी पारी में छठवां ओवर लेकर आए थे। इस दौरान ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन ने वार्नर को फंसाया। गेंद ऐज लेकर डायरेक्ट स्लिप में खड़े फील्डर विराट कोहली (Virat Kohli) के पास गई, कोहली ने भी अपने हाथों को खोला और गेंद को लपकने का पूरा प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके हाथों में जाकर छिटक गई और यह कैच उनके द्वारा छूट गया। इस का अब वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। भारतीय क्रिकेट फैंस अब कोहली को खरी-खोटी सुना रहे हैं। हालाँकि, बाद वॉर्नर को अश्विन ने ही LBW आउट कर दिया।

https://twitter.com/pranjalraiPR/status/1624305573251670018?t=ipoTrdu9DM1tHNmUDwxHCg&s=19

उस्मान ख्वाजा का पकड़ा कैच

कोहली ने फिर छोड़ा कैच, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज को दे दिया जीवनदान

आपको बताते चलें कि कैच लेने के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) दांए तरफ डाइव मारते दिखे, लेकिन गेंद कोहली से तब तक बहुत दूर चली गई थी। हालाँकि, विराट कोहली ने इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कैच पकड़ने में सफल रहे थे। विराट ने यह कैच लेने के बाद बेहद खुशी जारी की, और जश्न मनाते हुए वे मैदान में ही झूम उठे थे।

गौरतलब है कि इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अश्विन की गेंद पर गौर से नजरे जमाई हुई थी। वहीं जैसे ही ख्वाजा के बल्ले का एज लेकर गेंद विराट की ओर पहुंची तो कोहली ने सीधा कैच लपक लिया। इस दौरान विराट थोड़ा छुके और मुड़े भी थे, लेकिन उन्होंने कैच को नहीं छोड़ा। यानि इस बार विराट कोहली ने कोई भी गलती नहीं की। जिससे विस्फोटक बल्लेबाज ख्वाजा को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।