बॉलीवुड की कई ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसे बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खूब पसंद आई. खासकर उस फिल्मों में एक्टरों द्वारा शिद्दत से निभाया गया किरदार जो आज भी दर्शकों के दिलो दिमाग पर पूरी तरह से छाया रहता हैं. ऐसी ही फ्रेंचाइजी में कॉमेडी फिल्म वेलकम (Welcome) और वेलकम बैक (Welcome Back) भी शामिल है. इस फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है कि जल्द ही इसकी तीसरी सीरीज भी आ सकती है.
तिकड़ी फिर से करेंगे वापसी
वेलकम फ्रेंचाइजी में खासकर तीन किरदार इसकी जान हैं. जिन्हें अनिल कपूर (Anil Kapoor), नाना पाटेकर (Nana Patekar) और परेश रावल (Paresh Rawal) ने निभाया है. Bollywood Hangama की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही वेलकम (Welcome) के तीसरे पार्ट के लिए यह तिकड़ी फिर से वापसी करने वाली है. फिल्म के तीन मुख्य कलाकार टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए हैं. इन तीनों के अलावा इस फिल्म में किसी बड़े स्टार को कास्ट करने की तैयारी भी चल रही है.
अप्रैल महीनें में रिलीज हो सकती है फिल्म
आपको बता दें कि वेलकम (Welcome) फ्रेंचाइजी का यह तिसरा पार्ट एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी. रिपोर्टेस की माने तो जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शूरु होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा के सोर्स के मुताबिक फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. मेकर्स इस फिल्म को 2022 के अप्रैल महीने तक सिनेमाघरों में लाने को तैयारी कर रहे हैं.
दर्शकों को पसंद आया था दोनों पार्ट
इस फिल्म (Welcome) का पहला पार्ट साल 2007 में रिलीज हुआ था. यह उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में से एक थी. इस फिल्म में इन तीनों के अलावा अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में थे. इसके बाद इसका अगला पार्ट साल 2015 में आई थी. जिसमें अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम और कैटरीना कैफ की जगह श्रुति हासन को कास्ट किया गया था. इनके अलावा इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और नसीरुद्दीन शाह भी काम करते नजर आए थे. बता दें कि Welcome फिल्म का दोनों पार्ट ही दर्शकों को खूब पसंद आया था.