WIPL 2023: आईपीएल में टीम खरीदने के लिए मैदान में उतरी ये 30 कंपनियां, बीसीसीआई हुई मालामाल ∼
WIPL 2023 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए वर्ष 2023 बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है। वर्ष 2023 में विमेंस क्रिकेट से संबंधित काफी टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। जिसमे एक मुख्य टूर्नामेंट है विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस वर्ष विमेंस आईपीएल का आयोजन करवाने के लिए पुरी तरह तैयार है। जिसको लेकर सभी तरफ जमकर चर्चा हो रही है। आए दिन विमेंस आईपीएल को लेकर अपडेट्स सामने आ रही है।
WIPL में टीम खरीदने के लिए मैदान में उतरी 30 कंपनियां
विमेंस आईपीएल को लेकर काफी समय से बडे तौर पर मांग उठ रही थी। जिसके बाद अब बीसीसीआई जल्द ही विमेंस आईपीएल का आयोजन करेगा। विमेंस आईपीएल के लिए जल्द ही टीमे खरीदी जाएंगी। जिसके लिए कई बडी कंपनीया रेस में है। रिपोर्ट्स की माने तो विमेंस आईपीएल की टीमो को खरीदने के लिए काफी नामी कंपनीयो के नाम सामने आए है।
इन कंपनियों की बात करें तो उसमें हल्दीराम, अपोलो, श्रीराम ग्रुप, नीलगिरी ग्रुप, काटकूरी ग्रुप और अडानी ग्रुप जैसी बडी बडी कंपनीयो के नाम इस रेस में शामिल है। इसके साथ ही इस लिस्ट में सिमेंट की भी कुछ कंपनियो के नाम शामिल है। जैसे की जेके सिमेंट कंपनी और चेत्तिनाद सिमेंट कंपनी का नाम शामिल है। साथ ही कापरी ग्लोबल कंपनी भी इस लिस्ट में शामिल है। इन कंपनियो को मिलाकर लगभग 30 कंपनियां विमेंस आईपीएल की टीम खरीदना चाहती है।
टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 21 जनवरी रखी गई है
आपको बता दे की विमेंस आईपीएल के पहले सीजन में कुल 5 टीम होगी। इन 5 टीम के लिए अब तक काफी सारी कंपनियां टेंडर खरीद चुकी है। टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 21 जनवरी थी। वही 25 जनवरी को मुंबई में टीम खरीदने के लिए ऑक्शन होना है। इसके अलावा बता दे की विमेंस आईपीएल में टीम खरीदने वाली कंपनी की नेट वर्थ 1000 करोड रुपए होनी चाहिए। विमेंस आईपीएल में टीम के लिए बीसीसीआई ने 10 शहरो की लिस्ट जारी की है।
इन 10 शहरों में से सिर्फ 5 शहरो का ही चयन किया जाएगा। साथ ही विमेंस आईपीएल की टीम खरीदने के लिए 10 आईपीएल टीम के ओनर ने भी रुची दिखाई है। अब 25 जनवरी 2023 को बीसीसीई द्वारा विमेंस आईपीएल के पहले सीजन की 5 टीम की घोषणा होगी। जिससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एक बडा फायदा होने की उम्मीद की जा रही है। हालही में विमेंस आईपीएल के मीडिया राइट्स 950 करोड रुपये की भारी किंमत में वायकॉम18 ने 5 वर्ष साल के लिए खरीदे है।
यह भी पढ़िये : बहुत ही हॉट और बोल्ड है शाहिद कपूर की साली, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके होश
रोहित शर्मा बने पाक क्रिकेटर जावेद मियांदाद, टॉस के दौरान दोहराया वही कारनामा, वायरल हुआ VIDEO