Women’s T20 WC: सेमीफाइनल से पहले ही भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान हरमनप्रीत कौर – पूजा वस्त्रकर टीम से हुई बाहर ∼
महिला t20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल का मुकाबला खेलने के लिए क्वालीफाई हो चुकी है। 23 फरवरी यानी आज के दिन केपटाउन में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल का मुकाबला खेलना है। भारतीय समय के मुताबिक मुकाबला शाम को 6:30 बजे शुरू हो जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
हरमनप्रीत और पूजा हुए अस्पताल में भर्ती
सेमीफाइनल मैच से एक दिन पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रही हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्र कार तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती करा दिए गए हैं। इसलिए सेमीफाइनल के इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने की उनकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
हरमनप्रीत की जगह कौन लेगा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर हरमनप्रीत कौर सेमीफाइनल मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं बन पाती है तो उनकी जगह पर स्मृति मंधाना को टीम की कमान दी जा सकती है। हालांकि बल्लेबाज के तौर पर हरमनप्रीत कौर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के अभी तक के चार मुकाबलों में केवल 66 रन ही बनाए है।
वहीं अगर बात की जाए पूजा वस्त्रकार की तो अगर पूजा आज सेमीफाइनल में टीम का हिस्सा नहीं बन पाती है तो उनकी जगह पर अंजलि सिरवानी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है। हालांकि इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक पूजा वस्त्रकर ने केवल 2 विकेट ही लिए हैं। लेकिन एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर उनकी तरफ देखा जाता है।
भारत की बढ़ी मुश्किलें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर इस सेमीफाइनल के मुकाबले में हरमनप्रीत कौर टीम से बाहर रहती है तो निश्चित तौर पर स्मृति मंधाना दीप्ति शर्मा और जोमिमा रोड्रिग्स के कंधों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने जो तीसरी बार महिला t20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के इरादे से उतरी है भारतीय टीम को बहुत ही मजबूती से मुकाबला करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: WPL: टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही यूपी वॉरियर्ज ने खेला बड़ा दांव, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान