Wpl 2023 : Ipl के बाद अब टाटा ग्रुप को मिला वीमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर, करोंड़ों में हुई इस डील से Bcci हुई मालामाल ∼
WPL 2023 : IPL के बाद अब टाटा ग्रुप को मिला वीमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर, करोंड़ों में हुई इस डील से BCCI हुई मालामाल ∼

WPL 2023 : IPL के बाद अब टाटा ग्रुप को मिला वीमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर, करोंड़ों में हुई इस डील से BCCI हुई मालामाल ∼

WPL 2023 : इस समय भारत में महिला आईपीएल के लिए सभी क्रिकेट प्रेमियों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी टीमों के लिए भी चयन हो चुका है और सभी टीमों के खिलाड़ियों का भी चयन हो चुका है। इसी के साथ अब धीरे-धीरे एक-एक कदम महिला आईपीएल की तरफ आगे बढ़ रहा है और इस कड़ी में अब महिला आईपीएल को स्पॉन्सरशिप भी मिल चुकी है। जिससे बीसीसीआई को बहुत बड़ा फायदा हुआ है। चलिए तो जानते हैं कि आखिरकार टाटा ग्रुप की एंट्री से वीमेंस आईपीएल पर क्या असर हुआ है।

टाटा ग्रुप करने वाला है स्पॉन्सर

Wpl 2023 : Ipl के बाद अब टाटा ग्रुप को मिला वीमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर, करोंड़ों में इस डील से हुई Bcci मालामाल

बता दे कि महिला आई पी एल 2023 के लिए स्पॉन्सरशिप का अधिकार देश की जानी-मानी बिजनेस कंपनी टाटा को मिल चुका है। हालांकि टाटा ग्रुप के साथ बीसीसीआई की एक डील कितने करोड़ में हुई इस बात का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन यह बात तय है कि आने वाले 5 साल तक अब टाटा ग्रुप ही आईपीएल को स्पॉन्सर करेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल यानी 2022 में हुए पुरुष आईपीएल के लिए भी टाटा ग्रुप में ही प्रायोजक की भूमिका निभाई थी। हालांकि उससे पहले चाइना की कंपनी विवो पुरुष आईपीएल को स्पॉन्सर किया करती थी लेकिन अब वह अधिकार टाटा ग्रुप के पास आ गया है। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने सार्वजनिक की है।

जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

महिला आईपीएल के लिए स्पॉन्सरशिप की भूमिका में टाटा ग्रुप के होने की जानकारी खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह के द्वारा सार्वजनिक की गई। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,

“हमें बहुत खुशी हो रही है कि टाटा ग्रुप इस बार महिला आईपीएल के प्रायोजक की भूमिका में होगा। हमें उम्मीद है कि टाटा ग्रुप के इस सहयोग के साथ महिला आईपीएल एक उच्च स्तर पर जाएगा।”

बता दें कि बीते 13 फरवरी के दिन महिला आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई गई थी जिसमें कुल 87 खिलाड़ियों को 5 टीमों ने अपने अपने खेमे में शामिल कर लिया। इस नीलामी के अंदर कुल 59.50 करोड़ रुपए खर्च किए गए। महिला आईपीएल की शुरुआत आने वाले 4 मार्च से होगी और इसका फाइनल मैच 26 मार्च के दिन खेला जाएगा। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 22 मुकाबले खेले जाने हैं।

 

ये भी पढ़िये : हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा खुबसूरती और हॉटनेस के मामले में हैं सबसे आगे, तस्वीरें देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

37 साल की उम्र में टीम इंडिया में वापसी करेगा यह खिलाड़ी! BCCI चयनकर्ता मौका देने पर हुए मजबूर