मैथ्यू हेडन ने बनाई वर्ल्ड कप के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट, पांच भारतीय खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

Matthew Hayden: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने अपने सभी लीग मैच जीते हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष तीन बल्लेबाजों में विराट कोहली (Virat Kohli), दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) शामिल हैं। इस दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया है। उन्होंने अपनी टीम में पांच भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. आइए जानते हैं इस टीम के बारे में.

Matthew Hayden ने बनाई टीम ऑफ द टूर्नामेंट

Matthew Hayden
Matthew Hayden

मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden)  ने वर्ल्ड कप के लिए टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट बनाई है। इस टीम में उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर डिक कॉक को चुना है. इस टीम में उन्होंने तीसरे नंबर पर विराट कोहली को रखा है. चौथे नंबर पर उन्होंने रचिन रवींद्र को जगह दी है. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पांचवां स्थान दिया है. इसके बाद उन्होंने हेनरिक क्लासेन और रवींद्र जड़ेजा को जगह दी है. गेंदबाजी में उन्होंने मार्को जॉनसन, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा और जसप्रित बुमराह को टीम में शामिल किया है.

1. रोहित शर्मा 2. क्विंटन डी कॉक 3. विराट कोहली 4. रचिन रवींद्र 5. ग्लेन मैक्सवेल 6. हेनरिक क्लासेन 7. रवींद्र जड़ेजा 8. मार्को जॉनसन 9. मोहम्मद शमी 10. एडम जाम्पा 11. जसप्रित बुमराह

World Cup 2023 के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी चार टीमें

Team India
Matthew Hayden

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल के लिए चार टीमें मिल गई है: भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड। वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: जड्डू-अश्विन का करियर खत्म करने आ रहे एक नहीं बल्कि 4 स्पिन गेंदबाज, एक तो मात्र 7 रन देकर झटक चुका इतने विकेट

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के दिग्गज ने वर्ल्ड कप 2023 विजेता टीम को लेकर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया चैंपियन