Rohit Sharma Told Hardik Pandya The Truth About His Conversation With The Umpire, Video Goes Viral

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने फॉर्म में नजर आ रहे हैं. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शानदार 86 रन बनाए थे. अपनी पारी में रोहित ने छह चौके और छह छक्के लगाए थे. रोहित की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर मराइस इरास्मस भी हैरान हो गए थे. मैच के बाद एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमे अंपायर मराइस इरास्मस रोहित की बैट पर नजर डालते दिखाई दे रहे हैं. उस वक़्त किसी को समझ नहीं आया की अंपायर ऐसा क्यों कर रहें हैं. मैच खत्म होने के बाद रोहित ने इसकी वजह बताई।

Rohit Sharma ने बताई छक्कों की कहानी

Rohit Sharma

मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या से बीसीसीआई टीवी पर बातचीत के दौरान इसके पीछे की कहानी बताई। हार्दिक ने रोहित से अपने डोले वाले सेलिब्रेशन के बारे में पूछा तो रोहित ने बताया “अंपायर मराइस इरास्मस मुझसे पूछ रहा था की इतने लंबे-लंबे छक्के कैसे मारते हो? तुम्हारे बैट में कुछ है क्या? मैंने कहा बैट में कुछ नहीं है, बल्कि ये मेरा मसल पावर है.

अफगानिस्तान की जीत के बाद मुजीब उर रहमान को गले लगाकर फूट-फूटकर रोया नन्हा फैन, खुशी में बहाए आंसू, वायरल हुआ भावुक VIDEO 

शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma

अबतक रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से कहर बरसा रहे हैं. रोहित ने अबतक कप्तानी भी बहुत अच्छी की है। रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने ने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक जड़ा था. यह भारतीय बल्लेबाज की ओर से वर्ल्ड कप सबसे तेज शतक है. उन्होंने ने अबतक 3 मैचों में 217 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत, अफ्रीका और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल सीट पक्की, चौथे स्थान के लिए इन 2 टीमों में भिडंत, कुछ ऐसा हैं पॉइंट्स टेबल का हाल

"