Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने शुरूआती पांचों मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया (Team India) को अब अगले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सामना करता है। यह मुकाबला रविवार, 29 अक्टूबर को खेला जाना है। मगर इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए दिग्गज हरमनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और अग्रेजों के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं।
इसके अलावा वे टूर्नामेंट के अगले मैचों में भी खेलेंगे या नहीं इस पर स्थिति साफ़ नहीं है। ऐसे में मुख्य भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर हार्दिक को रिप्लेस करने के लिए विकल्पों की तलाश में होंगे। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जो वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह ले सकते हैं।
Hardik Pandya को रिप्लेस कर सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
हार्दिक (Hardik Pandya) ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी प्रतिभा और योग्यता की बदौलत टीम में अपनी जगह पक्की की है। वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में कमाल दिखाते हुए टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में उनके जैसे दूसरा खिलाड़ी मिलना को न मुमकिन होगा। मगर कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्हे हार्दिक के साथ पर खिलाया जा सकता है। आइये जानते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी?
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा होंगे बाहर, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी
विजय शंकर : टीम इंडिया का 2019 वर्ल्ड कप में प्रतिनिधित्व करने वाले विजय शंकर फ़िलहाल राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। मगर हाल ही में घरेलू क्रिकेट में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। इसके अलावा वे हार्दिक की तरह ही मध्यक्रम में बल्लेबाजी और मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। शंकर ने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में 31.85 की औसत से 223 रन बनाए हैं। साथ ही उनके नाम 4 विकेट भी दर्ज हैं।
शिवम दुबे : युवा खिलाड़ी शिवम दुबे भी हार्दिक की जगह ले सकते हैं। उनका खेल भी हार्दिक से मिलता जुलता है। बल्कि शिवम ने तो इस साल आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन दिया था। उन्होंने 16 मुकाबलों में 38.00 की औसत और 158.33 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए। साथ ही वे इस समय जारी सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं।
वेंकटेश अय्यर : वेंकटेश अय्यर को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते पिछले साल टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन तब वे उन मौकों का लाभ नहीं उठा पाए। मगर एक बार फिर वेंकटेश का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में उन्हें हार्दिक (Hardik Pandya) के स्थान पर वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर खुशी से फूले नहीं समाए इरफान पठान, राशिद खान के साथ जमकर किया डांस