&Quot;अब भी उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज में बाहर बैठना पडेंगा&Quot; पूर्व क्रिकेटर Mohammad Kaif ने कुलदीप यादव पर दिया बड़ा बयान, Bcci के दोगलेपन के खोली पोल∼
"अब भी उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज में बाहर बैठना पडेंगा" पूर्व क्रिकेटर Mohammad Kaif ने कुलदीप यादव पर दिया बड़ा बयान, BCCI के दोगलेपन के खोली पोल∼

“अब भी उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज में बाहर बैठना पडेंगा” पूर्व क्रिकेटर Mohammad Kaif ने कुलदीप यादव पर दिया बड़ा बयान, BCCI के दोगलेपन की खोली पोल∼

Mohammad Kaif:  चटगांव में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को 188 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए। उनकी इसी प्रर्दशन की बदौलत ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। बता दें कि कुलदीप में 22 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को लगता है कि अभी उनकी टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं हुई है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

Mohammad Kaif ने कुलदीप यादव पर दिया बयान

&Quot;अब भी उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज में बाहर बैठना पडेंगा&Quot; पूर्व क्रिकेटर Mohammad Kaif ने कुलदीप यादव पर दिया बड़ा बयान, Bcci के दोगलेपन के खोली पोल∼
“अब भी उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज में बाहर बैठना पडेंगा” पूर्व क्रिकेटर Mohammad Kaif ने कुलदीप यादव पर दिया बड़ा बयान, Bcci के दोगलेपन के खोली पोल∼

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए कुलदीप यादव के बारे में बारे में बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा, अश्विन और रवींद्र जडेजा के बाद कुलदीप यादव भारत के थर्ड चॉइस स्पिनर बने रहेंगे। मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के अनुसार,  चटगांव टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बदौलत कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बाहर बैंच पर बैठेंगे। कैफ ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि,

“जब वह केकेआर में थे तब उन्हें हर्ट किया गया। वह भावुक थे लेकिन शानदार वापसी की। कुछ समय से उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल रही थी। उनका व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं था। वास्तव में उन्हें सपोर्ट नहीं मिला। मैन ऑफ मैच की ट्रॉफी उनके करियर में शानदार जगह बनाएगी। क्योंकि भारत की नजर अभी भी अश्विन और जडेजा पर होगी। टीम इंडिया में अभी उनकी जगह पक्की नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर भारत दो स्पिनर रखता है तो वे अश्विन और जडेजा ही होगें। ऐसे में कुलदीप को बाहर बैठना होगा।”

कुलदीप यादव ने 22 महीने बाद इंडियन टीम में की वापसी

&Quot;अब भी उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज में बाहर बैठना पडेंगा&Quot; पूर्व क्रिकेटर Mohammad Kaif ने कुलदीप यादव पर दिया बड़ा बयान, Bcci के दोगलेपन के खोली पोल∼
“अब भी उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज में बाहर बैठना पडेंगा” पूर्व क्रिकेटर Mohammad Kaif ने कुलदीप यादव पर दिया बड़ा बयान, Bcci के दोगलेपन के खोली पोल∼

बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 22 महीने बाद इंडियन टीम में वापसी की है। वह मार्च 2021 में टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। हालांकि इस मैच के बाद कुलदीप यादव को किसी टेस्ट मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन उन्हें कभी – कभी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय दल में जगह दी गई थी। गौरतलब है कि कुलदीप यादव ने 8 टेस्ट मैच में 34 विकेट हासिल किए थे।

 

यह भी पढ़िये :

“मैं उसका पीछा नहीं छोड़ूंगा” योगराज सिंह ने अर्जुन पर किया बड़ा ऐलान, कहा – भारत का महान बल्लेबाज बनाऊंगा|

“BCCI के मुंह पर ये करारा तमाचा है”, बांग्लादेश के खिलाफ Kuldeep Yadav ने लिए 8 विकेट लेकर मचाई तबाही, तो फैंस ने तारीफ में पढ़े कसीदे|

"