VIDEO: बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli ने दिखाई स्पाइडरमैन वाली फुर्ती, तेजी से कैच पकड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ∼
BAN vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम में वापसी की हैं। लेकिन इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) 15 बॉल पर 9 रन बनाकर अपना विकेट दें बैठे। भले ही किंग कोहली बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं। लेकिन उन्होंने फील्डिंग में अपनी स्पाइडरमैन वाली फुर्ती दिखाकर सभी को हैरान कर दिया है। कोहली का यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli ने की शानदार फील्डिंग

दरअसल भारतीय टीम और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में आज खेला जा रहा है। वहीं, इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन एक साथ नजर आए हैं। ऐसे में भारतीय फैंस को इन खिलाड़ियों से बेहद उम्मीदें थी। लेकिन रोहित, विराट (Virat Kohli) और धवन के सस्ते में आउट हो जाने पर फैंस के बीच निराशा छा गई। हालांकि विराट बैटिंग में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं लेकिन उन्होंने गजब की फील्डिंग की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
https://twitter.com/sSUt122/status/1599367259033841665?s=20&t=L9od-Sckcv5nzsbXQzGSpA
बता दें कि बांग्लादेश (BAN vs IND) के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में जहां भारतीय टीम बल्लेबाजी में फिसड्डी साबित हुई है तो वहीं टीम ने फील्डिंग के मामले में गजब का प्रदर्शन दिखाया। जब शाकिब अल हसन क्रिज पर खड़े चौके – छक्के लगा रहे थे तो ऐसे समय में विराट ने उन्हें आउट कर के इंडिया की जीत को मजबूत किया। बता दें कि किंग कोहली ने शाकिब की गेंद को हवा में उछलते हुए तेजी से कैंच किया। उनका यह कैच देखकर मैदान में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। बहरहाल, विराट का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़िये :