आज के इस डिजिटल युग में ज्यादातर लोग ऑनलाइन खाना मंगाना पसंद करते हैं. अक्सर जब हम खाना बनाने के मूड में नहीं होते तो ऑनलाइन खाना आर्डर कर देते हैं. इस तरह की सुविधा मार्केट में आने के बाद लोगों की खाना ना बनाने की परेशानी को बड़ी आसानी से हल कर दिया है.
फिलीपिंस में हुयी एक घटना ने सबको चौका दिया. एक 7 साल की लड़की के ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर एक, दो नहीं पुरे 42 डिलीवरी बॉय उसके घर खाना लेकर पहुंच गए. क्या है पूरा मांजरा जानते हैं हमारी इस खास रिपोर्ट में
7 साल की लड़की ने किया था ऑनलाइन आर्डर
फिलीपिंस के शहर सेबू में हुयी एक घटना ने सबको चौका दिया है, दरअसल एक सात साल की लड़की अपनी दादी के साथ घर में अकेली थी. वो अपने दादी के साथ लंच करना चाह रही थी. उसकी दादी खाना बनाने में असमर्थ थी तो उसने सोचा की खाना बाहर से ही मंगा लिया जाय. उसने एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से खाना आर्डर कर दिया और अपने खाना आने का इंतजार करने लगी.
कुछ देर बाद एक डिलीवरी बॉय खाना लेकर उसके घर पहुंचा तो उसने उससे अपना खाना लिया ही था कि दूसरा डिलीवरी बॉय भी आ गया, इसी क्रम में 42 डिलीवरी बॉय उसके दरवाजे पर खड़े थे. ये सब देखकर लड़की समझ नहीं पा रही थी कि ये क्या हो रहा है साथ ही उसके गली के लोग भी इस घटना को देखकर अचंभे में पड़ गए. इस दिलचस्प घटना को उसकी गली के एक लड़के ने सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिया, जिससे ये घटना दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गयी.
तकनीकी गड़बड़ी के कारण पहुंचे इतने डिलीवरी बॉय
जब इस घटना की जानकारी कम्पनी को हुई तो, इस घटना की जाँच की गयी. जाँच में पता चला कि जब लड़की द्वारा खाना ऑर्डर किया गया था तो कुछ तकनीकी गड़बड़ी के होने कारण एक ऑर्डर 42 बार हो गया. इस गड़बड़ी के चलते इस ऑर्डर को पूरा करने की जानकारी 42 डिलीवरी बॉय के पास पहुंच गयी, जिसके चलते 42 डिलीवरी बॉय उस लड़की के घर ऑर्डर लेकर पहुंच गए थे.