China Plane Crash

 China Plane Crash: भारत के पड़ोसी देश चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक 133 यात्रियों से भरा विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में अब तक कई लोगों के हताहत होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में कुल कितने लोग घायल हुए है या फिर कितने लोगों ने अपनी जान गवांई है इसके बारें में अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि घटनास्थल पर बचाव दल लोगों को सुरक्षित निकालने में लगा हुआ है।

 China Plane Crash

पहाड़ से टकराया चीन का बोइंग 737 विमान

आपको बता दें कि, इस हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें चारों तरफ धुआं उठते दिखाई दे रहा है, तो वहीं घटनास्थल पर प्लेन से आग भी उमड़ते दिख रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, चीन का बोइंग 737 विमान कुनमिंग से गुआंगज़ौ के लिए निकला था कि रास्ते में पहाड़ से टकराने के चलते वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 132 लोग सवार थे। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कितनों की मौत हुई है और कितने घायल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर बचाव कार्य के लिए मौके पर टीम पहुंच चुकी है।

China Plane Crash

एयरलाइन सुरक्षा के मामने में चीन सबसे आगे

मालूम हो कि, पिछले एक दशक से चीनी एयरलाइन सुरक्षा के मामले में दुनिया का सबसे अच्छा  रिकॉर्ड बना रहा है। एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के मुताबिक, चीन में आखिरी घातक जेट दुर्घटना 2010 में हुई थी, जब हेनान एयरलाइंस द्वारा उड़ाया गया एम्ब्रेयर ई-190 क्षेत्रीय जेट कम दृश्यता के कारण यिचुन हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 96 में से 44 लोग मारे गए थे।