मिस्र

प्राचीन पिरामिडों के देश मिस्र में दो साल पहले एक रहस्मय मकबरा मिला था,जिसमें लाल रंग का बदबूदार जूस मिला था जिसे देवीय शक्तियों से परिपूर्ण बताया जा रहा है. बताया जा रहा है यह जूस एक काले रंग के ताबूत में मिला है, इस जूस में तीन इंसानी कंकाल के साथ मिला है. यह कंकाल राजा के सैनिको के बताये जा रहे है. इस जूस के मिलने की खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गयी. अब खबर आ रही कि 36 हजार लोग इस जूस को पीने की मांग कर रहे है.

मिस्र में 36 हजार लोग इस जूस को पीने की मांग कर रहे

मिस्र

इन्नेस नाम के एक व्यक्ति ने चेंज डॉट ओआरजी पर के याचिका की शुरुआत की थी, जिसमें लोगों को जूस पीने के लिए साइनअप करने को कहा गया था. जिसे अब तक 36 हजार लोग साइनअप कर चुके हैं. काले रंग के रहस्मयी ताबूत में मिले पानी को पीने के लिए जो दलील दी गयी है उसे सुनकर आप भी चौक जायेंगे. इस दलील में कहा गया है कि ”हमें शापित काले ताबूत से मिले लाल पानी को एनर्जी ड्रिंक के रूप में पीने की अनुमति दी जाए ताकि हमारे अंदर उसकी ताकत आ जाए और हम अंतत: मर सकें.” इसके अलावा कुछ लोगों ने अपनी स्वतंत्रता का आधिकार बताते हुए इस जूस को पीने की अनुमति मांगी है.

2300 साल पुराने ताबूत में मिला था लाल रंग का जूस

मिस्र

आपको बता दें मिस्र देश में खुदाई के दौरान दो साल पहले एक काले रंग का रहस्मयी ताबूत मिला था, जो करीब 2300 साल पुराना है. इस ताबूत के अंदर तीन मानव कंकाल मिले थे, जो लाल रंग के बदबूदार पानी के बीच रखे हुए थे. जिसके बाद लोगों के बीच यह खबर आग की तरह फैल गयी थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब उत्‍तरी मिस्र के अलेक्‍जेंड्रिया इलाके में कुछ पुरातत्‍वविद खुदाई का काम कर रहे थे तभी उन्‍हें एक 10 फुट करीब लंबा विशाल मकबरा नजर आया,  जिसके अंदर यह ताबूत पाया गया था.

मिस्र

ताबूत के अंदर एक ममी मिली थी, जो करीब 305 ईसा पूर्व के समय के बीच शासन करने वाले राजा की बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि इसमें जो जूस है उसमें देवीय शक्तियां समाहित है, और इसे पीने के बाद उनको अंतत मृत्यु प्राप्त हो सकती है.

"