गरीबों की सहायता के लिए अमीरों को देने होंगे पैसे, संसद में कानून हुआ पास

कोरोना काल के दौरान अन्य देशों की तरह अर्जेंटीना को भी कई आर्थिक नुकसान उठाने पड़े थे, जिसको लेकर अब अर्जेंटीना ने वहां के अमीर लोगों पर एक अतिरिक्त टैक्स लगाने का फैसला कर लिया है। जिन लोगों की संपत्ति 17.7 करोड़ रुपये से अधिक की होगी, उन लोगों को नया टैक्स भरना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए संसद में बिल भी पास हो गया है।

गरीबों की सहायता के लिए अमीरों को देने होंगे पैसे, संसद में कानून हुआ पास

टैक्स के जरिए की जाएगी गरीबों की सहायता

हाल ही में जारी एक रिपोर्ट की मानें तो देश में ऐसे लोगों की संख्या करीब 12000 से भी अधिक है। इस नए टैक्स से वसूले गए रुपयों को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने और गरीबों की सहायता करने के लिए खर्चा किया जाएगा। अर्जेंटीना की सीनेट ने शुक्रवार को इस नए टैक्स से संबंधित बिल को मंजूरी भी दे दी है। मंजूर किए गए नए बिल का मकसद सरकार के रेवेन्यू को बढ़ावा देना है।

हम आपको बता दें कि, लॉकडाउन हो जाने की वजह से अर्जेंटीना को भी काफी भारी आर्थिक नुकसान हुआ था। संसद में पास हुए नए बिल के मुताबिक, अमीर लोगों को सिर्फ एक बार ही अतिरिक्त टैक्स देना होगा।

गरीबों की सहायता के लिए अमीरों को देने होंगे पैसे, संसद में कानून हुआ पास

इकोनॉमी भी काफी हद तक बर्बादी की राह पर

सांसद कार्लोज कैसेरियो ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ” हम लोग इस महामारी से ऐसे बाहर निकल रहे हैं, जैसे देश विश्व युद्ध से बाहर निकलते हैं। हजारों मौतें हो चुकी हैं और इकोनॉमी भी काफी हद तक बर्बादी की राह पर हो जाती है”।

बता दें, अर्जेंटीना देश की आबादी साढ़े चार करोड़ से अधिक है। जहां पर अब तक 14.5 लाख से अधिक कोरोना के मामले भी सामने आ चुके हैं। इसी दौरान 39 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें भी हुई है।

गरीबों की सहायता के लिए अमीरों को देने होंगे पैसे, संसद में कानून हुआ पास

अगर बात करें, नए कानून की तो इसके तहत अमीरों को अपने धन पर एक फ़ीसदी से भी अधिक 3 फ़ीसदी तक टैक्स के रूप में अदा करना होगा। इन अमीरों ने अगर विदेशों में अपना धन जमा किया है, तो उन पर भी लगभग 50 फ़ीसदी सरचार्ज भी वसूल किया जाएगा।

"

Urvashi Srivastava

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...