सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध 23 रनों से मिली जीत के बाद अपने गेंदबाजों की खूब जमकर तारीफ करी। साथ ही कप्तान ने इस मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैरी ब्रूक की तारीफ में भी कई सारे कसीदे पढ़े। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के इस मैच थ्रीलर तो देखने को नहीं मिला था। लेकिन, मैच जरूर ये कांटे का था। इस मैच में आखरी ओवर में 31 रनों की दरकार थी, फिर केकेआर के फैंस को जीत की उम्मीदें थी।
जीत के बाद कप्तान मार्करम खुश

आपको बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के विरुद्ध उन्हीं के घर में मिली शानदार जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) अपनी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बहुत ही खुश दिखाई दिए। कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि,
“घर से दूर जीतना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है। हमेशा एक मजबूत खेल होने वाला था।”
एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने अपने बयान में यह भी कहा कि,
“उनकी (यानि केकेआर) मारक क्षमता से हम जानते थे कि कुल 200 से भी ऊपर का टारगेट सुरक्षित नहीं था। हमारे तमाम गेंदबाजों ने इस मैच में जज्बा दिखाया। मैं भाग्यशाली था कि हमने बेहतरीन शुरुआत की। यह जीवन को आसान बनाता है। हम बहुत ही गहराई तक बल्लेबाजी करते हैं इसी कारण आपको आजादी मिलती है।”
हैरी को लेकर बोले कप्तान

गौरतलब है कि अपने बयान के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक की खूब तारीफ की। एडेन मार्करम के कहा कि,
“हम सभी हैरी ब्रुक को जानते हैं, उसकी ताकत को हमने देखा है। ऐसे खिलाड़ी को ज्यादा गेंदों का सामना करने का समय देना चाहिए। वह मिस्टर रिलायबल फॉर श्योर (भुवी) भी हैं। निश्चित रूप से हमारे ड्रेसिंग रूम में भी यह काफी मदद करता है। यह लोगों का एक बहुत बड़ा समूह है। अंत में मैं यही कहूँगा कि यह क्रिकेट है, जो हमेशा आपको सबक सिखाकर जाता है।”
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: हैरी ब्रुक ने लगाया इस आईपीएल सीजन का पहला शतक, अपनी पारी में लगाए एक से बढ़कर एक शानदार शॉट