चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। मुंबई में जन्मे इस बल्लेबाज ने टी20 लीग में अब तक 5 मैचों में 209 रन बनाए हैं। उनका इस दौरान लगभग 199.04 का स्ट्राइक रेट रहा है। रहाणे ने इस सीजन में दो अर्द्धशतक भी पूरे किए हैं, जो सुपर किंग्स के खेमे से सरप्राइज पैकेज बन गए हैं। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी को बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने कुछ दिनों पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत टीम में चुन लिया है।
क्या है धोनी का कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में चयन का आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के रनों से बहुत कुछ लेना-देना था। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया का रहा है कि WTC फाइनल के लिए रहाणे को वापस बुलाने से पहले एमएस धोनी के इनपुट भारतीय टीम प्रबंधन और चयन समिति द्वारा लिए गए थे।
भारत टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के चयन ने कई लोगों की नाराजगी भी सामने आ रही थीं। आलोचकों का मानना है कि रहाणे की जगह सरफराज खान जैसा कोई व्यक्ति बेहतर विकल्प था। रहाणे ने सिर्फ 7 रणजी ट्रॉफी मैचों में 634 रन बनाए और 57 के स्वस्थ औसत से रन बनाए। इसने सभी को प्रभावित किया है, कम से कम चयनकर्ताओं को भी प्रभावित किया है।
WTC फाइनल के लिए टीम को लेकर रवि शास्त्री
गौरतलब है कि WTC फाइनल के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का जब से चयन हुआ है, तब से यह सुर्खियों का विषय बना हुआ है और टीम के तमाम खिलाड़ियों की चर्चा तेज हो गई है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री 7 से 11 जून तक डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए चुनी गई टीम से काफी खुश हैं। उन्होंने टेस्ट मैच से रहाणे, शार्दुल ठाकुर और रोहित शर्मा की तस्वीरें ट्वीट कीं और लिखा “सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम चुनी गई। शाबाश चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन” बता दें कि यह फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- शर्मानाक! दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों पर लगा महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का संगीन आरोप, BCCI ने उठाया बड़ा कदम