virat kohli:आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। वहीं आखिरी और चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस तथा आरसीबी के बीच कांटे की टक्कर जारी है। आरसीबी आज (21 अप्रैल को) अपने अंतिम लीग मैच में गुजरात टाइटंस की टीम से भिड़ने वाली है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से बैंगलोर के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम है। मगर अब आरसीबी की टीम से जुड़े जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को लेकर बेहद ही बुरी खबर सामने आई है।
जोश हुए चोटिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकबज की रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) आखरी मैच से पहले चोटिल हो गए हैं। इसी कारण से वह गुजरात टाइटंस के विरुद्ध मैच में नहीं खेलेंगे। जोश हेजलवुड के एड़ी में चोट लग गई है। बैंगलोर के डारेक्टर माइक हेसन का इस मामले में कहना है कि हेजलवुड घर वापस लौटने वाले हैं।
आपको बताते चलें कि प्लेऑफ से पहले ही स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का बाहर होना जाना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए किसी झटके से कम भी नहीं है। चोटिल होने के कारण वे आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों को भी मिस कर गए थे। लेकिन, उन्होंने 1 मई को टीम में वापसी जरूर की थी। मगर अब उन्हें फिर से चोट लग गई हैं।
2022 में करोड़ों में खरीदा था खिलाड़ी
गौरतलब है कि आरसीबी की टीम ने जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान 7.7 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि आईपीएल 2022 में जोश ने आरसीबी के लिए कुल 12 मैचों में तकरीबन 20 विकेट अपने नाम किए थे। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पारी की शुरुआत में कमाल की बॉलिंग करने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपने दम पर बैंगलोर की टीम को कई बार बड़े मैचों में जीत भी दिलाई है। उन्होंने आईपीएल 2023 के 27 मुकाबलों में कुल 35 विकेट चटकाए हैं। ये आँकड़े आरसीबी की टेंशन बढ़ाने के लिए काफी हैं।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: किसी ने गले लगकर दी बधाई, तो किसी ने ईश्वर का किया धन्यवाद, कुछ इस तरह लखनऊ ने मनाया जीत का जश्न