प्लेयर ऑफ द मैच बने Cameron Green खुशी से नहीं समाए फूले
प्लेयर ऑफ द मैच बने Cameron Green खुशी से नहीं समाए फूले

Cameron Green: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तीसरी जीत हासिल कर ली है। मुंबई इंडियंस ने बीते मंगलवार (18 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही घर पर 14 रनों से मात दे दी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 19.5 ओवर में केवल 178 रनों पर ऑलआउट होकर रह गई। मुंबई की इस जीत में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) टीम के हीरो रहे। कैमरून ने इस मैच में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया।

कैमरून बने प्लेयर ऑफ द मैच

प्लेयर ऑफ द मैच बने Cameron Green खुशी से नहीं समाए फूले
प्लेयर ऑफ द मैच बने Cameron Green खुशी से नहीं समाए फूले

आपको बताते चलें कि शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण ही कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को इस मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। उन्होंने खिताब पाने के बाद कहा कि,

“मुझे लगता है कि सीजन के पहले कुछ मुकाबले मेरे और हमारी टीम के लिए सीखने का अवसर थे। आज के मैच में जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा, तब थोड़ी सी पैचीदा स्थिति थी।”

कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने आगे कहा कि,

“मुझे इस बात की भी खुशी है कि हमारी योजनाएं पूरी हो गईं है। डेथ ओवरों में अपनी बॉलिंग में इस समय प्रगति पर हूं। निश्चित तौर पर हम जीत के मूमेंटम के साथ ही अब यह सीजन जारी रख सकते हैं। बता दें कि ग्रीन ने कल के मैच में मुंबई को मिली जीत में सबसे जरूरी रोल अदा किया था।”

ग्रीन ने किया कमाल

प्लेयर ऑफ द मैच बने Cameron Green खुशी से नहीं समाए फूले
प्लेयर ऑफ द मैच बने Cameron Green खुशी से नहीं समाए फूले

गौरतलब है कि कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्ले और बॉलिंग दोनों से कमाल कर दिखाया। उन्होंने सबसे पहले मुंबई की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और टीम के स्कोर को ऊपर लेकर गए। इस मैच में ग्रीन ने कमाल की सुलझी हुई बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में सबसे बड़ी नाबाद 64 रनों की तबड़तोड़ पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 160 का रहा और इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी उन्होंने जड़े। वहीं गेंदबाजी में भी ग्रीन ने केवल सवा 7 की इकॉनमी से रन देकर एक अहम विकेट भी चटकाया। जिसके चलते टीम ने 14 रनों से जीत हासिल की है।

इसे भी पढ़ें:- “खोटा सिक्का काम आ ही गया”, आखिरी विकेट लेकर अर्जुन तेंदुलकर ने लूटी महफिल, फैंस ने खास अंदाज में की तारीफ

मुंबई इंडियंस फैंस के लिए आई बुरी खबर, IPL पर फिर छाया सट्टेबाजों का साया, रोहित शर्मा भी शक के घेरे में हुए शामिल