Csk Vs Srh: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, तो दो बड़े बदलाव के बाद ऐसी है सीएसके की प्लेइंग Xi

CSK vs SRH: आईपीएल 16 में आज यानि 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमें इस मैच में अपनी पूरा जोर लगाएंगी। मैच अब से बस कुछ ही देर में शुरु होगा। बता दें कि दोनों टीमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर और देखें कौन-कौन से खिलाड़ी अंतिम-11 में जगह बनाने में कामयाब रहे।

चेन्नई में होगी कांटे की टक्कर

Csk Vs Srh: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, तो दो बड़े बदलाव के बाद ऐसी है सीएसके की प्लेइंग Xi

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के साथ आमना सामना है। दोनों टीमों में एक से एक आतिशी बल्लेबाज हैं जिससे अनुमान यही लगाया जा रहा है कि दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है। अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति की अगर बात करें तो एक तरफ CSK की टीम है जिन्होंने अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार मिली है। 6 अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं SRH को पांच में से दो में जीत जबकि तीन में हार मिली है और वह चार अंकों के साथ 9वें पायदान पर हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

चेन्नई सुपर किंग्स:

डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (cwk), तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा, आकाश सिंह, मथिशा पथिराना

सनराइजर्स हैदराबाद:

हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (c), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (wk), वाशिंगटन सुंदर, मार्क जैनसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे।

 

इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल