&Quot;उनकी तरह गैर-जिम्मेदार..&Quot; David Warner ने वीरेंद्र सहवाग को दिया करारा जवाब, कहा-जिम्मेदारी नाम की भी कोई चीज होती है
"उनकी तरह गैर-जिम्मेदार.." David Warner ने वीरेंद्र सहवाग को दिया करारा जवाब, कहा-जिम्मेदारी नाम की भी कोई चीज होती है

David Warner: दिल्ली कैपिटल्स ने बीते दिन आईपीएल 16 में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को 4 विकेटों से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया। कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने इस जीत में अहम भूमिका निभाते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से धीमी बल्लेबाजी की काफी आलोचना हो रही थी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उन्हें ये तक कह दिया था कि अगर धीमी बल्लेबाजी ही करनी है तो वह भारत आएं ही न। इसपर वार्नर ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स का टूर्नामेंट में खुला खाता

&Quot;उनकी तरह गैर-जिम्मेदार..&Quot; David Warner ने वीरेंद्र सहवाग को दिया करारा जवाब, कहा-जिम्मेदारी नाम की भी कोई चीज होती है
“उनकी तरह गैर-जिम्मेदार..” David Warner ने वीरेंद्र सहवाग को दिया करारा जवाब, कहा-जिम्मेदारी नाम की भी कोई चीज होती है

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती थी। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए कोलकाता की पूरी टीम अपने 20 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी। जेसन रॉय ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। वहीं दिल्ली के गेंदबाजों की अगर बात करें तो इशांत शर्मा ने लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। 128 जैसे छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में DC को कोई दिकक्त नहीं हुई और उन्होंने ये मुकाबला 6 विकेट खोकर अपनी झोली में डाल लिया।

वार्नर का वीरेंद्र सहवाग को जवाब

&Quot;उनकी तरह गैर-जिम्मेदार..&Quot; David Warner ने वीरेंद्र सहवाग को दिया करारा जवाब, कहा-जिम्मेदारी नाम की भी कोई चीज होती है
“उनकी तरह गैर-जिम्मेदार..” David Warner ने वीरेंद्र सहवाग को दिया करारा जवाब, कहा-जिम्मेदारी नाम की भी कोई चीज होती है

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले दिनों जीत का स्वाद चखा। बता दें कि यह 6 मैचों में उनकी पाचवीं जीत थी। अंक तालिका में अभी भी वह आखिरी स्थान पर मौजूद हैं। कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने इस जीत में अहम भूमिका निभाते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। बता दें कि यह उनका टूर्नामेंट का चौथा अर्धशतक लगाया। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से धीमी बल्लेबाजी की काफी आलोचना हो रही थी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने वार्नर को क्रिकबज के एक कार्यक्रम में जमकर खरी खोटी सुनाई थी। उनको जवाब देते हुए डेविड वार्नर (David Warner) ने कहा,

“कई तरह की आलोचना हो रही है कि मैं तेजी से रन नहीं बना रहा हूं लेकिन जब आप दो ओवर में तीन विकेट गंवा देते और मैंने क्रीज पर सिर्फ तीन गेंद ही खेली है। ऐसी स्थिति में मैं क्या करुंगा। जिम्मेदारी नाम की भी चीज होती है। क्या मैं भी तेजी रन बनाने के चक्कर में आउट हो जाऊं या फिर क्रीज पर खड़े होकर पारी को आगे बढाऊं।”

“बैंगलोर में जब मैं आउट हुआ था तो मैं आपको गारंटी से कहता हूं कि लोगों ने आउट होने के लिए मेरी आलोचना की लेकिन मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि यह सिर्फ खेल है और इसमें उतार चढाव लगा रहता है।”

यह भी पढ़ें: कोहली ने कप्तान बनते ही लिया बड़ा फैसला, 150KMPH की रफ्तार से विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दी एंट्री, डर से कांपे बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग ने कहे थे कड़े शब्द

&Quot;उनकी तरह गैर-जिम्मेदार..&Quot; David Warner ने वीरेंद्र सहवाग को दिया करारा जवाब, कहा-जिम्मेदारी नाम की भी कोई चीज होती है
“उनकी तरह गैर-जिम्मेदार..” David Warner ने वीरेंद्र सहवाग को दिया करारा जवाब, कहा-जिम्मेदारी नाम की भी कोई चीज होती है

डेविड वार्नर (David Warner) को पिछले कुछ समय से भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कारण, एक तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 16 में खराब प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी ओर खुद वार्नर काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके चलते टीम कई मौकों पर बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। इसी के चलते क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने डेविड वार्नर पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा था,

“मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम वॉर्नर को अंग्रेजी में कहें जिसे सुनकर उन्हें बुरा लगे। वॉर्नर अगर आप मेरी बातों को सुन रहे हैं तो कृपया अच्छा खेलें। 25 गेंद में 50 रन बनाए। आप यशस्वी जायसवाल को देखिए वह 25 गेंद में कितना रन बना रहा है। अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो आप आईपीएल में खेलने मत आइए।”

मौके ढूंढने के लिए छोड़ना पड़ा शहर, घरेलू क्रिकेट में बहाया पसीना, सचिन का बेटा होने के बावजूद अर्जुन ने की कड़ी तपस्या