Ipl 2023: दिल्ली कैपिटल्स हुई पूरी तरह बर्बाद, लगातार 5 हार के बाद अब बल्ले, दस्ताने और जूते भी हुए चोरी
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स हुई पूरी तरह बर्बाद, लगातार 5 हार के बाद अब बल्ले, दस्ताने और जूते भी हुए चोरी

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का जारी 16वां सीजन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए किसी एक बुरे सपने की तरह चल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जहां पिछले पांच में से पांचों मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं अब दिल्ली की टीम के खेमे में खिलाड़ियों के किट बैग से सामान इतिआदि चोरी होने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर सहित कई अन्य खिलाड़ियों के भी बल्ले गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है तकरीबन 16 बल्ले, जूते, थाई पैड्स, पैड तथा दस्ताने जैसी कई सारी चीजें खिलाड़ियों के बैग में नहीं है।

यश धूल के पांचों बल्ले चोरी

ऋषभ पंत के बिना दिल्ली कैपिटल्स हुई पूरी तरह बर्बाद, लगातार 5 हार के बाद अब बल्ले, दस्ताने और जूते भी हुए चोरी

इंडियन एस्क्प्रेस में छपी एक खास खबर के अनुसार माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के विरुद्ध हुए मैच खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम बैंगलोर से हाल ही में रवाना हो गई थी। जिसके बाद जब फ्रेंचाइजी के तमाम सदस्य दिल्ली पहुंचे तो खिलाड़ियों का सामान गायब पाया गया। रास्ते में ही चोरी की शंका जताई जा रही है।

बताया यह भी जा रहा है कि तीन बल्ले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर के, दो बल्ले सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के, तीन बल्ले विकेटकीपर और बल्लेबाज फिल साल्ट के, वहीं सबसे ज्यादा पांच बल्ले युवा खिलाड़ी यश धुल के लापता पाए गए। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों के जूते तथा दस्ताने सहित अन्य कई जरूरी सामान भी गायब हुए हैं।

एक बल्ले की कीमत लाख रुपए

ऋषभ पंत के बिना दिल्ली कैपिटल्स हुई पूरी तरह बर्बाद, लगातार 5 हार के बाद अब बल्ले, दस्ताने और जूते भी हुए चोरी

गौरतलब है कि चोरी हुए सामान में से एक बल्ले की कीमत 1 लाख रुपए तक की बताई जा रही है। खिलाड़ियों को भी उनके सामान चोरी होने की जानकारी तब मिली जब पूरी टीम के सदस्य दिल्ली के अपने होटल पहुंचे। होटल में जाने के बाद जब खिलाड़ियों ने अपना सामान चेक किया तो कई चीजें गायब होई हुई मिली। इस घटना की शिकायत फ्रेंचाइजी अधिकारी के पास पहुंची तथा उन्हें सामान चोरी होने की पूरी डिटेल दी गई। हालांकि बिना सामान के दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने किसी तरह मंगलवार को अभ्यास किया।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: धोनी के स्टंप करने पर उठा सवाल, विकेटों के आगे से दिनेश कार्तिक की पकड़ थी गेंद लेकिन अंपायर नहीं लिया कोई एक्शन, अब फीक्सिंग में घिरे माही

रोहित ने लगाया गले, भज्जी ने उठाया गोद, तो किसी ने किया नीता अंबानी को KISS, खिलाड़ियों की हरकतों से शर्मसार हुआ क्रिकेट