प्लेयर ऑफ द मैच बने Devon Conway खुशी से नहीं समाए फूले, धोनी के लिए कही ये बात
प्लेयर ऑफ द मैच बने Devon Conway खुशी से नहीं समाए फूले, धोनी के लिए कही ये बात

Devon Conway: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) को उसके घर में हरा दिया। बहुत ही उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में रोमांच की तमाम हदें भी पार हो गईं थी। सीएसके ने पहले खेलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बोर्ड पर लगा डाले थे। इसके जवाब में आरसीबी की टीम तय ओवरों में कुल 218 रन ही बना सकी। चेन्नई ने इस तरह से 8 रनों से मैच में जीत दर्ज की। चैनई की इस जीत में सबसे अहम रोल डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने निभाया, जिसके कारण कोवने को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का भी खिताब मिला था।

प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से कॉनवे खुश

प्लेयर ऑफ द मैच बने Devon Conway खुशी से नहीं समाए फूले, धोनी के लिए कही ये बात
प्लेयर ऑफ द मैच बने Devon Conway खुशी से नहीं समाए फूले, धोनी के लिए कही ये बात

आपको बताते चलें कि डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब जीतने के बाद कहा कि,

आज की रात जिस तरह से चीजें हुईं हैं उससे मैं बहुत ही खुश हूं। मैं पहले कुछ मैचों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। एक ग्रुप के रूप में हमारे लिए यह बेहतर जीत है। मेरा फॉर्मूला एकदम सरल है- कोशिश करो और बेहतर क्रिकेट शॉट्स भी खेलो।

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने आगे कहा कि,

“जब मैं दबाव में होता हूं, तो बस प्रयास करें और प्रतिक्रिया दें तथा मेरे लिए सबसे बेहतर विकल्प भी चुनें। मैं काफी ज्यादा अनुमानित नहीं होना चाहता। बस मेरी क्रीज का इस्तेमाल करके बॉलर को उनकी लेंथ से दूर रखने का प्रयास किया। दूसरा साल सीएसके के लिए खेलना मेरे लिए बहुत खास रहा।”

IPL 2023: जीत के साथ ही CSK ने लगाई लंबी छलांग, तो RCB समेत इन 3 टीमों को लगा बड़ा झटका, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़े उलटफेर

कॉनवे ने फैंस को बताया वफादार

प्लेयर ऑफ द मैच बने Devon Conway खुशी से नहीं समाए फूले, धोनी के लिए कही ये बात
प्लेयर ऑफ द मैच बने Devon Conway खुशी से नहीं समाए फूले, धोनी के लिए कही ये बात

गौरतलब है कि अपने बयान के दौरान डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने फैंस को लेकर कहा कि,

सीएसके के फैंस अभूतपूर्व है और वे वफादार भी हैं। यह ओर भी अच्छा हो जाता है जब आपकी टीम में एमएस धोनी (MS Dhoni) भी हों। हम वास्तव में इसको लेकर आभारी हैं। बता दें कि डेवोन कॉनवे ने इस मैच में तूफ़ानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान लगभग 185 के स्ट्राइक रेट से मात्र 45 बॉल में ही 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में कॉनवे ने 6 शानदार चौके और 6 ही बेहतरीन छक्के भी जड़े थे।

इसे भी पढ़ें:- IPL में एमएस धोनी की कप्तानी के जबरा फैन हुए सुनिल गावस्कर, कहा – “भविष्य में उनके जैसा कप्तान कोई नहीं होगा”

"